मप्र: लॉकडाउन फेज-2 का 15वां दिन: राज्य में 10 हजार लोगों की सैंपल रिपोर्ट आना बाकी; भोपाल में पहली बार किसी मरीज को प्लाज्मा थैरेपी दी गई

0
151

नई दिल्ली

भोपाल. लॉकडाउन फेज-2 का आज 15वां दिन है। मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2519 पर पहुंच गई है। मामले और बढ़ सकते हैं, क्योंकि 10 हजार कोरोना सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। मंगलवार को प्रदेश में 177 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटव आई है। भोपाल में सामने आए संक्रमितों में 10 जमाती और रायसेन में एक ही गांव के 11 जमातियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस तरह उज्जैन में 103, भोपाल में 57 और रायसेन में 40 जमाती संक्रमित हैं। रायसेन में जमातियों के संपर्क में आईं दो महिलाओं को भी संक्रमण की पुष्टि के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मध्यप्रदेश में मंगलवार को 10 लोगों की मौत हुई। भोपाल में रायसेन निवासी माधो सिंह समेत दो लोगों ने दम तोड़ा। उज्जैन में 3, इंदौर में 2, खंडवा में 2 और देवास में एक पॉजिटिव मरीज की मौत हुई।  उधर, जबलपुर की 45 साल की सुनीता अग्रवाल ने भोपाल में एक कोरोना मरीज के इलाज के लिए प्लाज्मा दान किया। वे कुछ दिन पहले ही कोरोना बीमारी से ठीक हुई हैं।

 

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1897 नए मामले सामने आए हैं और 73 लोगों की मौत हो गई है, जो अब तक एक दिन में मौतों का सर्वाधिक आंकड़ा है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 31,332 हो गई है, जिसमें 22,629 सक्रिय हैं, 7,696 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1,007 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आंध्र प्रदेश में 73 और राजस्थान में 19 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यहां पढ़ें देश में कोरोना वायरस से संबंधित सभी अपडेट्स…

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 73 नए मामले दर्ज किए गए
आंध्र प्रदेश के कोविड-19 नोडल अधिकारी अर्जा श्रीकांत ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 73 नए मामले सामने आए हैं और 29 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है, किसी की मौत नहीं हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1332 हो गई है। जिसमें 287 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 31 लोगों की मौत हो गई है।

खाड़ी देशों से भारतीय नागरिकों को निकालने की तैयारी में जुटी नौसेना
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, भारतीय नौसेना खाड़ी देशों से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए अपने लैंडिंग प्लेटफॉर्म डॉक युद्धपोत आईएनएस जलश्व और दो मगर क्लास के उभयचर युद्धपोतों को तैयार कर रही है। अगर जरूरत पड़ती है तो इनका इस्तेमाल किया जाएगा।

सूत्रों ने बताया कि आईएनएस जलश्व विशाखापत्तनम में है, वहीं मगर क्लास के युद्धपोत पश्चिमी समुद्री तट पर हैं। ये युद्धपोत स्टैंडबाय मोड पर हैं और आदेश जारी होने के बाद मूव करने के लिए तैयार होंगे।

आजादपुर सब्जी मंडी से जुड़े 11 व्यापारी कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली उत्तरी के जिला मजिस्ट्रेट दीपक शिंदे ने बताया कि दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी से जुड़े 11 व्यापारियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। हम उनके संपर्कों का पता लगा रहे हैं। वे सीधे मंडी से नहीं जुड़े हैं।

इस मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि आजादपुर मंडी को पूरी तरह से कीटाणुरहित किया जा रहा है। आस-पास की सभी दुकानें, जहां कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे, सील कर दी गई हैं। सभी एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं।

दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3314 है- सत्येंद्र जैन
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3314 है जिसमें मंगलवार के 206 केस शामिल हैं और कल 201 लोग ठीक हो चुके हैं । दिल्ली में अभी तक कुल 1078 लोग ठीक हो चुके हैं। 53 आईसीयू में और 12 लोग वेंटिलेटर पर हैं।

उन्होंने बताया कि अब जो प्रोटोकॉल है उसके हिसाब से जिनमें लक्षण नहीं हैं या लाइट लक्षण हैं उनको घर में ही आइसोलेशन करके इलाज किया जाएगा, उन्हें अस्पताल जाने की जरूरत नहीं है।

तमिलनाडु के सीएम और डीप्टी सीएम ने की समीक्षा बैठक
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी और उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने कोरोना वायरस स्थिति की समीक्षा करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला कलेक्टरों के साथ बैठक की।