बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का निधन

0
670

TIO MUMBAI

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी निर्देशक शूजित सरकार ने ट्वीट करके दी है। बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है. वे मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे. उनकी हालत काफी गंभीर थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इरफान पेट की समस्या से जूझ रहे थे. उन्हें Colon infection हुआ था.

डायरेक्टर शूजीत सरकार ने इरफान खान के निधन की खबर दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मेरा प्यारा दोस्त इरफान. तुम लड़े और लड़े और लड़े. मुझे तुम पर हमेशा गर्व रहेगा. हम दोबारा मिलेंगे. सुतापा और बाबिल को मेरी संवेदनाएं. तुमने भी लड़ाई लड़ी. सुतापा इस लड़ाई में जो तुम दे सकती थीं तुमने सब दिया. ओम शांति. इरफान खान को सलाम.

 

इरफान खान गजब के फाइटर थे-शशी कुमार केसवानी

 

इरफान खान स्वभाव से बहुत ही सजह ओर सरल था। इरफान अपने परिवार का बहुत ज्यादा ख्याल रखता था। दुखद घटना ये रही कि कुछ दिन पहले ही इरफान खान की माता जी का निधन हुआ था। इरफान अपनी मां से बहुत प्रभावित था। मेरी हर मुलाकात में अपनी मां के बारे में अपनी मां का कोई किस्सा हमेशा सुनाता ही था। मेरी भोपाल और मुंबई में कई बार मुलाकात होती रहती थी। 2018 में रियर कैंसर होने के समय भी शुरू में जरूर थोड़ी सी घबराहट सी थी। पर अपने अंदर के फाइटर को जिंदा करके इस बीमारी से भी लड़कर जीतकर आया। उसके बाद एक फिल्म भी कर डाली  लेकिन ये बहुत ही दुखद है। अंदरुनी शक्ति कम होने की वजह से युद्ध हार गया। मैं उनके सेन्स ऑफ ह्यूमर का दीवाना था जब भी बात करते थे तो मेरे को पूरा फोकस उनकी बातों को देना होता था अगर आप उनके टवीट्स भी देखेंगे तो बिल्कुल अलग तरह से मिलेंगे जिनके पढ़ने में मजा आता था। इरफान खान जैसे अभिनेता कई सालों के बाद जन्म लेते है। एक्टिंग जिनके अंदर बसी हुई होती है। इतना बड़ा कलाकार होने के बाद भी बहुत ही दोस्तीवाला स्वभाव था। हालांकि खबर सुनने के बाद व्यक्तिगत मेरे लिए एक व्यक्तिगत दोस्त के जाने का नुकसान है। मेरा आखिरी सलाम परिवार को ईश्वर शक्ति प्रदान करे। भारतीय फिल्म उघोग ने एक शानदार कलाकार खो दिया।