कर्नाटक में कांग्रेस ने विधायक का बयान: हमारी पत्नी को नहीं आया किसी भाजपा वाले का फोन

0
198

नई दिल्ली: कर्नाटक में चल रही उठापटक की राजनीति के बीच येल्लापुर से कांग्रेस के टछअ शिवराम हेब्बर ने यह कहकर सभी को चौंका दिया है कि उनकी पत्नी को बीजेपी से किसी की कॉल नहीं आई थी. कांग्रेस ने जो आॅडियो टेप जारी किया था, वह फर्जी है. शिवराम हेब्बर ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट लिखकर यह दावा किया है और कांग्रेस के उन दावों को झुठला दिया है, जिसमें वह कह रही थी कि बीजेपी बहुमत परीक्षण से पहले उनके विधायकों से संपर्क करने का प्रयास कर रही थी.अपनी पोस्ट में शिवराम हेब्बर ने लिखा है कि, ‘मुझे देरी से पता चला कि न्यूज चैनलों में मेरी पत्नी और बीजेपी के लोगों के बीच संदेहास्पद बातचीत की चर्चा है.
Congress MLA’s statement in Karnataka: Our wife did not come to the BJP’s phone
यह मेरी पत्नी की आवाज नहीं है. मेरी पत्नी ने कोई फोन रिसीव नहीं किया था. जिसने भी यह टेप रिलीज किया है उसपर ‘धिक्कार’ है. आॅडियो टेप फर्जी है और मैं इसकी निंदा करता हूं’. शिवराम हेब्बर ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है कि, ‘मैं अपने क्षेत्र के लोगों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे दोबारा मौका दिया. मैं उनके लिए काम करता रहूंगा’.

आपको बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 104 सीटें मिली थीं. वहीं कांग्रेस के खाते में 78 और जेडीएस के खाते में 38 सीटें गई थीं. जबकि 2 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.बहुमत के लिए जरूरी 112 सीटों तक कोई भी पार्टी नहीं पहुंच पाई थी. इसके बाद राज्यपाल ने बीजेपी के बीएस येदियुरप्पा को सरकार बनाने और बहुमत साबित करने को कहा था.

इसके लिए 15 दिन का वक्त दिया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट इसे घटा दिया था.इस बीच बहुमत साबित करने के लिए जोड़तोड़ की खबरें आती रहीं. कांग्रेस और जेडीएस ने दावा किया कि बीजेपी उनके विधायकों को तोड़ने का प्रयास कर रही है. कांग्रेस ने दो आॅडियो टेप भी जारी किये. हालांकि बहुमत परीक्षण यानी फ्लोर टेस्ट से पहले ही येदियुरप्पा ने इस्तीफा दे दिया था. अब कांग्रेस और जेडीएस मिलकर कर्नाटक में सरकार बनाने की तैयारी में हैं.