मध्य प्रदेश में अब तक 2800 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव

0
237

TIO भोपाल

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2800 के ऊपर पहुंच गई है। यहां इससे अब तक 139 लोगों की मौत हो चुकी है और 485 स्वस्थ होकर लौट चुके हैं। आज से मध्य प्रदेश के कोरोना वायरस रेड जोन इंदौर, उज्जैन सहित अन्य इलाकों में निर्माण कार्य शुरू होने जा रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्रों में भी दुकानें खुलने लगी हैं। इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1611 पहुंच गई है। भोपाल में 558 और उज्जैन में 159 कोरोना संक्रमित मरीज अब तक मिल चुके हैं। उज्जैन में कोरोना से भाजपा पार्षद मुजफ्फर हुसैन की मौत हो गई।

हम तो चले अपनी दुल्हनिया लेने

सीहोर में लॉकडाउन के दौरान बाइक से अपनी दुल्हनिया लेने मंडी के जनता कॉलोनी में रहने वाला दूल्हा दीपक मालवीय शहर से 16 किमी दूर कोठरी जाते हुए।

  • सतना में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज

    सतना जिले के खम्हरिया गांव का रहने वाला एक युवक कोरोना वायरस पॉजिटिव मिला है। जानकारी के मुताबिक वो महाराष्ट्र से लौटकर आया था। स्क्रीनिंग के दौरान ही तबीयत खराब लगने पर उसे अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया था। वह अपने घर नहीं पहुंच पाया था। सूचना मिलने बाद अधिकारी उसके गांव भी पहुंच हैं।

    • सेंधवा में मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र सीमा पर मजदूरों ने किया चक्काजाम

      सेंधवा के नजदीक मध्य प्रदेश- महाराष्ट्र सीमा पर उत्तर प्रदेश के मजदूरों ने घर जाने क मांग को लेकर सोमवार सुबह फिर चक्काजाम कर दिया। पुलिस प्रशासन मजदूरों को मनाने के प्रयास में जुटा रहा। गौरतलब हो एक दिन पूर्व मजदूरों ने पुलिस व अधिकारियों पर पथराव कर दिया था। जिससे एक एसआई सहित पांच लोग घायल हो गए थे। महाराष्ट्र सीमा पर उत्तर प्रदेश और बिहार के करीब 2 हजार मजदूर मौजूद है। उन्हें मध्य प्रदेश की सीमा में नहीं जाने दिए जाने से उनमें आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

    • सीहोर में बाजार खुलते ही शारीरिक दूरी का पालन करना भूले लोग

      लॉकडाउन के बाद सीहोर में सोमवार को जैसे ही बाजार खुले तो भीड़ उमड़ पड़ी, लोग इस दौरान शारीरिक दूरी का पालन करना ही भूल गए। दुकानों और बाजारों में जगह-जगह भीड़ दिखती रही। आज पहली बार इलेक्ट्रॉनिक सहित अन्य दुकानें।

      जबलपुर में कोरोना वायरस से दूसरी मौत

      मेडिकल कालेज परिसर स्थित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भर्ती कोरोना के मरीज आरके पांडेय, 61 निवासी विजयनगर की रविवार- सोमवार दरम्यानी रात मौत हो गई। इस तरह जिले में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 2 हो गई है। आरके पांडेय को 26 अप्रैल को कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया था। वे 20 मार्च को फ्लाइट से बेंगलुरु से आए थे। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेशन में रखा था। कोरोना रिपोर्ट आने के 5 दिन पूर्व घर में फिसलकर गिर जाने के कारण उनकी कमर की हड्डी टूट गई थी। पत्नी उन्हें लेकर निजी अस्पताल गई थीं। जहां डॉक्टर ने कोरोना जांच की सलाह दी थी। जबकि उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे। आरके पांडेय वृद्ध पत्नी के साथ रहते थे, जबकि उनके बेटे बेंगलुरु में हैं।

      • इंदौर में 1611 कोरोना पॉजिटिव, अब तक 77 की मौत

        इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 1611 पहुंच गई है, इससे अब तक 77 लोगों की मौत हो चुकी है और 362 मरीज स्वस्थ होकर लौट चुके हैं। रविवार को 43 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं और एक मौत की पुष्टि हुई हैं। वहीं 12 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। कोरोना वायरस ने शहर को एक बार फिर चकमा दिया। पॉजिटिव मिलने वाले मरीजों की संख्या में गिरावट के बाद रविवार को फिर इसमें बढ़ोतरी हो गई। 428 सैंपलों में से 10 फीसदी मरीज पॉजिटिव निकले, जबकि बीते दो तीन से दिन इसमें गिरावट देखी जा रही थी। रिपोर्ट में 82 साल के एक पुरूष की मौत की पुष्टि हुई है। पुडुचेरी की रिपोर्ट अटकी रविवार को मिली रिपोर्ट में अहमदाबाद भेजे सैंपलों की रिपोर्ट भी शामिल है। अस्पतालों में लगभग 1172 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है। पुडुचेरी भेजे गए 660 सैंपलों की कुछ रिपोर्ट तो सप्ताह के शुरुआती दिनों में आ गई थी, लेकिन उसके बाद वहां से कोई रिपोर्ट नहीं आई है। वहां लगभग 200 सैंपलों की रिपोर्ट अटकी पड़ी है