नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा पड़ोसी, फिर तोड़ा सीजफायर

0
176

जम्मू। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। एक तरफ तो वो भारत की जवाबी कार्रवाई से डरकर शांति स्थापित करने की गुहार लगा रहा है, तो दूसरी तरफ वो लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। बीती रात से लगातार वो रुक-रुक कर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी कर रहा है। अर्निया और आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की गोलीबारी के चलते सीमा से सटे स्कूलों को भी बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है।
Neighbors do not care for your antics, then broke season
दोगला पाकिस्तान, फिर तोड़ा सीजफायर
बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान का एक रेंजर मारा गया था, जिसके बाद पाकिस्तानी ने ये कार्रवाई रोकने की अपील की थी। लेकिन हमेशा की तरह इस बार भी पाकिस्तान का दोहरा चरित्र देखने को मिला। रामगढ़ सेक्टर के नयनपुरा में रात करीब साढ़े 10 बजे से पाकिस्तान की ओर से छोटे हथियारों और फिर मोर्टार से बीएसएफ की चौकियों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की गई। सुबह अर्निया और आरएसपुरा सेक्टर में भी पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया।

बच्चों की सुरक्षा के चलते अर्निया सेक्टर के पांच किलोमीटर तक दायरे के सभी स्?कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। जम्मू के डीएम ने एहतियातन ये फैसला लिया है। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की गोलाबारी के बाद भारत की ओर से कड़ा जवाब मिलने पर पाकिस्तानी रेंजर्स सहम गए। जिसका नतीजा यह निकला कि उसने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकारियों से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शांति स्थापित करने के लिए गुहार लगाई।

लेकिन 24 घंटे के अंदर दोबारा पाकिस्तान ने सीमा पर गोलीबारी शुरू कर दी। ऐसे में एक बार फिर साफ हो गया है कि पाकिस्तान पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। बता दें कि 19 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले शुक्रवार को पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय चौकियों को निशाना बनाया था। इसमें बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया था और चार नागरिकों की मौत हो गई थी। बीएसएफ ने इसका कड़ा जवाब दिया और पाकिस्तान में भारी तबाही मचाई। बीएसएफ ने इसका 19 सेकंड का एक वीडियो भी जारी किया है।

सहमा पाकिस्तान, दिखाया दोहरा चरित्र
बीएसएफ के प्रवक्ता के अनुसार पाकिस्तानी रेंजर्स ने संपर्क कर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शांति बहाली की गुहार लगाई। भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी रेंजर मारा गया था और सीमा पार भारी नुकसान भी हुआ था। बीएसएफ के अनुसार इसी तबाही ने पाकिस्तान को शांति बहाली के लिए मजबूर किया। पाकिस्तान ने इस साल अभी तक जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर 700 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। इससे सुरक्षाबलों के 18 जवानों सहित कुल 38 लोगों की मौत हो चुकी है।

कई बार हजारों लोग अपने घरों को छोड़ने के लिए भी विवश हुए हैं। जबकि सीमावर्ती क्षेत्रों में स्कूल आए दिन बंद रहते हैं। सीमा पर शांति बहाली के लिए कई बार फ्लैग बैठकें भी हो चुकी हैं, मगर कुछ दिन की शांति के बाद फिर पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आता। इस बार तीन दिनों में ही पाकिस्तान ने हाथ खड़े कर दिए और बीएसएफ से शांति बहाली के लिए संपर्क किया।