भाजपा सांसद ने दिया विवादित बयान: संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही सरकार

0
200

लखनऊ। अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में छाए रहने वाली भाजपा सांसद सावित्री बाई फुले ने एक बार फिर आरक्षण का समर्थन करने की बात कही है। भाजपा सांसद ने कहा कि यदि भारत का संविधान और आरक्षण खत्म हो जाएगा उस दिन से देश में बहुजन समाज के लोगों का अस्तित्व खत्म हो जाएगा।
BJP MP gave the controversial statement: the government playing with the constitution
भाजपा सांसद सावित्री बाई फुले ने कहा कि भारत में संविधान और आरक्षण के साथ जो भी छेड़छाड़ हो रही है, उसके खिलाफ हम सबको आगे आना होगा। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए वो कहती हैं कि भारत के संविधान में बहुजन समाज के लिए जो व्यवस्था है उसकी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। भाजपा सांसद कहती हैं कि संविधान को पूरी तरह से लागू नहीं किया गया उसके साथ खिलवाड़ किया गया है। बता दें कि हाल ही में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में जिन्ना की तस्वीर पर हो रहे विवाद पर बोलते हुए उन्होंने कहा था कि जिन्ना देश के महापुरुष थे, हैं और रहेंगे। गौरतलब है कि उन्होंने जिन्ना को महापुरुष की उपाधि देते हुए कहा कि बुनियादी मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए इस तरह के प्रपंच किए जा रहे हैं।