देवास में 19 और सतना में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

0
218

TIO  देवास

देवास में 19 और सतना में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव की संख्या 6930 के ऊपर पहुंच गई है, इससे यहां 258 लोगों की मौत हो चुकी है और 3428 लोग स्वस्थ होकर लौट चुके हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस के 3249 एक्टिव केस हैं। इंदौर में कोरोना वायरस एक्टिव केस की संख्या 1502 है। भोपाल में 548, उज्जैन में 299 और जबलपुर में 54 एक्टिव केस हैं। राज्य में कुल 52 जिलों में से 50 में कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है। 27 जिलों में संक्रमितों की संख्या तिहाई और दहाई अंक में है, जबकि 23 जिलों में संक्रमितों की संख्या 10-10 से कम है। लॉकडाउन फेज-4 का आधा समय बीत गया है। नए मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। बड़े शहरों के अलावा छोटे-छोटे शहरों में रोज एक दो नए मामले सामने आ रहे हैं। इन शहरों में ज्यादातर वे मरीज संक्रमित मिल रहे हैं, जो दूसरे राज्यों से वापस आए हैं।

देवास में 19 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। देर रात 3 मरीज मिले थे और आज सुबह 16 नए मरीज मिले हैं। जिस गांव बड़ोदिया खान से 16 मरीज मिले हैं वो राजपूत समाज का बाहुल्य गांव है। सांवेर से उज्जैन की ओर से करीब 5 किमी दूर है। यहां पांच-छह दिन पहले एक जन्मदिन की पार्टी थी। जहां इंदौर से एक बुजुर्ग महिला भी आईं थीं। वे अचानक बीमार हुईं और तीन चार दिन पहले इंदौर में उनकी मृत्यु हो गई। इसके बाद 24 लोगों की सैंपलिंग हुई जिसमें ये लोग पॉजिटिव मिले हैं।

भोपाल: कल से खुल सकते हैं चुनिंदा बाजार
नगर निगम सीमा के भीतर बुधवार से चुनिंदा बाजारों को खोलने का प्रस्ताव तैयार हुआ है। शहर के बाजार तीन क्लस्टर में बंटेंगे। हर क्लस्टर की दुकानें सप्ताह में दो दिन खुल सकती हैं। यह प्रस्ताव सोमवार को कलेक्टर, व्यापारियों और पुलिस प्रशासन की बैठक में तैयार हुआ है। इस पर अंतिम फैसला मंगलवार को होगा। इसमें सुझाव आया कि इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़ा, किराना, मिठाई, ऑटो मोबाइल समेत दूसरे बाजारों को तीन क्लस्टर में बांटकर बाजार खोले जाएं। सोशल डिस्टेंसिंग की जिम्मेदारी व्यापारियों को दी जाए। कोरोना कंट्रोल गाइडलाइन का उल्लंघन होने पर संबंधित व्यापारी पर कार्रवाई करने की बात भी कही गई। व्यापारी पर जुर्माना से लेकर उसके लाइंसेंस निलंबित करने तक की कार्रवाई का प्रस्ताव रखा गया। अफसरों ने भी इसका समर्थन किया।

सतना में एक साथ मिले पांच नए कोरोना पॉजिटिव

सतना जिले के बिरसिंहपुर तहसील क्षेत्र में 3 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, इनमें एक युवक बिरसिंहपुर के वार्ड क्रमांक 11 का निवासी बताया जा रहा है, जो क्वारंटाइन सेंटर में है। दो अन्य संक्रमित युवक माल मऊ गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। तहसीलदार मनीष पांडे ने इसकी पुष्टि की है। यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 19 हो गई है।

अब तक 300 की मौत : इंदौर 116, भोपाल 48, उज्जैन 54, बुरहानपुर 13, खंडवा 11, जबलपुर 9, खरगोन, मंदसौर और देवास 8-8, धार, ग्वालियर, नीमच, सागर, रायसेन, होशंगाबाद 2-2, सतना, आगर मालवा, अशोकनगर, झाबुआ, शाजापुर, छिदंवाड़ा, सीहोर और उमरिया में एक-एक मरीज की मौत हुई। (स्वास्थ्य विभाग द्वारा 25 मई, शाम साढ़े सात बजे जारी बुलेटिन के अनुसार)