बैतूल जिले के शोभापुर में दूषित पानी पीने से 280 लोग बीमार, कराया भर्ती

0
295

बैतूल। शहर के शोभापुर कॉलेनी इलाके में प्रदूषित जल पीने से करीब 280 लोग बीमार हो गए। खास बात ये कि इन लोगों ने जो पानी पिया था वो नगर प्रशासन द्वारा सप्लाई किया जाने वाली पानी था। यानी प्रशासन की ही तरफ से प्रदूषित जल सप्लाई किया जा रहा था।
इस मामले में स्थानीय चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि उनके पास तकरीबन 280 ऐसे लोग आ चुके हैं, जो प्रदूषित पानी पीने के बाद लूज मोशन्स और उल्टी की शिकायत कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने बताया कि इनमें से कोई भी गंभीर रूप से बीमार नहीं है।
280 people ill, recruited by drinking contaminated water in Sobhapur in Betul district
उन्होंने बताया कि प्रभावित इलाके में सरनी म्युनसिपाल्टी द्वारा पानी की सप्लाई की जाती है। जबकि कुछ इलाकों में पानी के टैंक वेस्टर्न कोल लिमिटेड द्वारा संरक्षित हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह जानकारी भी दी कि वेस्टर्न कोल लिमिटेड के चिकित्साकर्मियों के साथ ही जिला अस्पताल ने प्रभावित क्षेत्र में कैंप लगाकर मरीजों का इलाज करना शुरू कर दिया है।