प्रदेश में 7261 संक्रमित; 52 में से 51 जिलों में पहुंचा कोरोनावायरस का संक्रमण, कटनी में 9 साल की बच्ची पॉजिटिव

0
210
  • पिछले 24 घंटे में 6566 नए मामले सामने आए, 194 लोगों की मौत

TIO भोपाल

. मध्य प्रदेश के 52 में से 51 जिलों में कोरोनावायरस का संक्रमण पहुंच गया है। कटनी में 9 वर्ष की बच्ची संक्रमित मिली है। अब निवाड़ी जिला ही शेष है जहां अभी तक एक भी मरीज की पुष्टि नहीं हुई है। प्रदेश में बुधवार रात तक 237 नए मामले सामने आए। इसके साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7261 हो गई है। 8 नई मौतों की पुष्टि हुई। राज्य में मृतकों की संख्या 313 तक पहुंच गई। अभी तक 3927 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव केस यानी अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 3021 है।

सबसे ज्यादा संक्रमित इंदौर जिले में 79 नए केस सामने आए। कुल संख्या 3182 हो गई। यहां अभी तक 119 लोगों की मौत हो चुकी है। 1537 व्यक्ति ठीक हो चुके हैं और अस्पताल में 1526 लोगों का इलाज चल रहा है। इसके बाद भोपाल में 51 नए पॉजीटिव केस आए। संक्रमितों की संख्या 1356 हो गई। यहां पर अभी तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है। भोपाल में आज 27 मरीज संक्रमण मुक्त हुए और अब स्वस्थ होने वालों की संख्या 853 हो गई। अस्पताल में 452 लोगों का इलाज चल रहा है। इसके अलावा उज्जैन में 614, बुरहानपुर में 293, खंडवा में 233, जबलपुर में 216, खरगोन में 122, ग्वालियर में 119, नीमच में 115, धार में 114 और सागर में 106 कोरोना संक्रमित हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 6,566 नए मामले सामने आए हैं और 194 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,58,333 हो गई है, जिनमें से 86,110 सक्रिय मामले हैं, 67,692 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 4,531 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज ओडिशा में 67 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

 

कटनी में 9 वर्ष की बच्ची कोरोना पॉजिटिव मिली
अब तक संक्रमण से दूर रहे कटनी जिले में बुधवार रात को पहले संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई। यहां संक्रमित मिली 9 साल की हाल ही में परिवार के साथ मुंबई से लौटी है। बताया गया कि इस परिवार के साथ मुम्बई से उमरिया जिला निवासी एक वृद्धा भी आई थी। दूसरे दिन वृद्धा की मौत हो गई। इसके बाद 24 मई को महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। परिवार के 4 सदस्यों के सैंपल लिए गए थे। कटनी के संजय नगर क्षेत्र को कंटेनमेट जोन बना दिया गया है।

  • भारतीय जीवन पद्धति से कोरोना हारेगा : प्रदेश के गृह, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि भारतीय जीवन पद्धति सर्वश्रेष्ठ है, जिसके कारण भारतीयों की रोग प्रतिरोधक क्षमता विश्व में सबसे बेहतर है। डॉ. मिश्रा ने बताया कि शहद, गिलोय और काढ़ा रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं। प्रदेश के चिह्नित 30 आयुष गांव इस बात को प्रमाणित कर रहे हैं। इन गांवों में कोरोना का कोई असर नहीं देखा गया है।
  • सागर: बुधवार देर रात 5 नए कोरोना संक्रमित मिले। इनमें सदर बाजार में 3 और विट्ठल नगर, भगतसिंह वार्ड में एक-एक मरीज मिला। संक्रमितों में 3 पुरुष और 2 महिलाएं हैं। सदर बाजार में संक्रमितों की संख्या 59 हो गई। जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 113 हो गया। 36 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच गए। शाम को 9 मरीजों के स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है।
  • 7261 संक्रमित : इंदौर 3182, भोपाल 1356, उज्जैन 614, बुरहानपुर 293, खंडवा 233, जबलपुर 216, खरगौन 122, धार 114, ग्वालियर 119, नीमच 115, मंदसौर 90, देवास 91, मुरैना 88, सागर 106, रायसेन 68, भिंड 51, बडवानी 41, होशंगाबाद 37, रतलाम 31, रीवा 32, विदिशा 20, बैतूल 21, डिण्डोरी 16, सतना 20, आगर मालवा 13, अशोकनगर 12, झाबुआ 13, शाजापुर 9, दमोह 16, सीधी 9, दतिया 8, सिंगरौली 11, शहडोल 7, बालाधाट 7, छतरपुर 9 श्योपुर 6, शिवपुरी 8, टीकमगढ़ 6, छिदंवाडा 6, सीहोर 5, उमरिया 5, अलीराजपुर 3, अनुपपुर 3, हरदा 3, पन्ना 4, राजगढ 7, गुना 2, नरसिंहपुर 8, सिवनी 2, मंडला में 3 मरीज।

    • 313 की मौत : इंदौर 119, भोपाल 51, उज्जैन 54, बुरहानपुर 14, खंडवा 12, जबलपुर 9, खरगौन 9, धार 3, ग्वालियर 2, नीमच 3, मंदसौर 8, देवास 9, सागर 3, रायसेन 3, बडवानी 1, होशंगाबाद 3, सतना 1, आगर मालवा 1, अशोकनगर 1, झाबुआ 1, शाजापुर 1, दतिया 1, छिदंवाडा 1, सीहोर 1, उमरिया 1, मंडला में एक मरीज की मौत हो चुकी है।(स्वास्थ्य विभाग द्वारा 27 मार्च रात 9 बजे जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार।)

    भोपाल के मैनिट में बनेगा मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा क्वारंटाइन सेंटर

    भोपाल में 48 हजार कोरोना पॉजिटिव केस मिलने की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन तैयारी कर रहा है। इसी के चलते मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) में प्रदेश का सबसे बड़ा क्वारंटाइन सेंटर बनाया जा रहा है। एक ही समय में 10 हजार एक्टिव मरीज मिलने की आशंका के चलते भी तैयारियां की जा रही हैं। जिला प्रशासन ने संपूर्ण मैनिट कैंपस का अधिग्रहण कर लिया है। इसके आदेश अपर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जारी किए हैं। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि मैनिट के सभी भवन और कमरों को सैनिटाइज करा कर एसडीएम टीटी नगर राजेश शुक्ला को सौंपा जाए। यहां पर 6 बड़े हॉस्टल हैं, जिनका प्रारंभिक तौर पर अधिग्रहण कर क्वारंटाइन सेंटर बनाया जाएगा। एक हॉस्टल में 200 कमरे हैं। इस तरह 1200 कमरों का क्वारंटाइन सेंटर बनेगा। इधर, मैनिट प्रबंधन ने हॉस्टल को जिला प्रशासन के हवाले करना शुरू भी कर दिया है। बुधवार को 200 कमरों के हॉस्टल नंबर-11 को एसडीएम के सुपुर्द कर दिया गया। यहां करीब 5 हजार लोगों को क्वारंटाइन करने की व्यवस्था की जा रही है।