TIO NEW DELHI
देश में लॉकडाउन में छूट के बाद कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, हर रोज नए केस का रिकॉर्ड टूट रहा है। गुरुवार को जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24घंटों में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा 9,996 मामले सामने आए और 357 मरीजों ने दम तोड़ दिया। इस तरह देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,86,579 पहुंच गई है, जिसमें 1,37,448 सक्रिय मामले हैं, 1,41,029 ठीक हो चुके हैं और 8,102 लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं, कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते आंकड़ों के बीच लॉकडाउन एक बार फिर बढ़ाए जाने की चर्चा चल पड़ी है। अपुष्ट खबरों में कहा जा रहा है कि 15 जून को सरकार इस बारे में बड़ा ऐलान कर सकती है।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत
उत्तराखंड में एक और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई, इसके साथ ही मृतक संख्या 17 पहुंच गइ्र। हालांकि इस पखवाडे कोरोना के मरीजों का ठीक होने को सिलसिला तेज हुआ है। प्रदेश में कुल संक्रमित 1565 मरीजों में से 833 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। 709 एक्टिव केस हैं। 48 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज मूल रूप से उत्तर प्रदेश के चरथावल मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश निवासी था, वह कैंसर से पीड़ित था। 09 जून को वह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश की ओपीडी में आया था। एक रोज पहले उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। देर रात उसने दम तोड़ दिया।
महाराष्ट्र सरकार ने दी फिल्मों की शूटिंग की अनुमति, लेकिन यह रहेगी शर्त
कोरोना वायरस के खिलाफ पूरे देश में जंग लड़ी जा रही है। जहां संभव हो सरकारें छूट भी दे रही हैं। ताजा खबर महाराष्ट्र से है जहां कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं। महाराष्ट्र् सरकार ने बीते करीब ढाई महीनो से बंद पड़ी फिल्म इंडस्ट्री को फिर से चलाने की पहल की है। उद्धव ठाकरे सरकार ने उन इलाकों में शूटिंग की छूट दे दी है, जहां कोरोना वायरस का असर कम है। प्रदेश के संस्कृति मंत्रालय की ओर जारी आदेश में कहा गया है कि सभी नियमों का पालन करवाने की जिम्मेदारी प्रोड्यूसर की रहेगी। यदि उल्लंघन पाया गया तो शूटिंग रोक दी जाएगी। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में मुंबई में 1567 अधिक मामले सामने आए और 97 मौतें रिपोर्ट हुईं। मायानगरी में कुल मामलों की संख्या अब 52445 है जिसमें 23693 ठीक हो चुके हैं और 26897 सक्रिय मामले और 1855 मौतें शामिल हैं।