पिछले 24 घंटे में 10 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए, 396 लोगों की मौत

0
374

TIO NEW DELHI

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 10,956 नए मामले सामने आए हैं और 396 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,97,535 हो गई है, जिनमें से 1,41,842 सक्रिय मामले हैं, 1,47,195 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 8,498 लोगों की मौत हो चुकी है।

बिहार की राजधानी पटना में गांधी मैदान आज फिर से लोगों के लिए खोला गया। भाजपा सांसद रामकृपाल यादव भी गांधी मैदान में सुबह सैर करते नजर आए।

मुंबई पुलिस में कुल 2,028 कोरोना पॉजिटिव मामले

महाराष्ट्र पुलिस की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक, मुंबई पुलिस में कुल 2,028 कोरोना पॉजिटिव मामले हैं और स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स में कुल 82 लोग संक्रमित हैं। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के कांस्टेबल विक्रमजीत सिंह ने ‘कोरोना योद्धाओं’ को एक गीत समर्पित किया।

हैदराबाद के गांधी अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म

तेलंगाना जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (TJUDA) ने हैदराबाद के गांधी अस्पताल में हड़ताल को सशर्त बंद करने और तत्काल ड्यूटी को फिर से शुरू करने का फैसला किया है। एसोसिएशन ने कहा कि यदि हमारी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो हम 15 दिनों के बाद फिर से और मजबूती के साथ ड्यूटी का बहिष्कार करेंगे। यह जानकारी एसोसिएशन के महासचिव ने दी।