कुछ देर में परिवार को सौंपा जाएगा सुशांत का शव, विसरा रिपोर्ट का इंतजार

0
299

TIO MUMBAI

रविवार को उस वक्त सब हैरान रह गए जब अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर सामने आई। हर किसी की नजरों के सामने सुशांत का मुस्कुराता चेहरा घूमने लगा। सोशल मीडिया पर फैंस से फ्रेंड्स और सितारों से लेकर परिजनों ने अपना दुख जाहिर किया। एक तरफ जहां सभी ने सुशांत को श्रद्धांजलि दी तो वहीं काफी लोगों को इस बात का यकीन ही नहीं हुआ कि सुशांत ने आत्महत्या की है। सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट रविवार की देर रात आ गई। इसमें डॉक्टरों ने उनके खुदकुशी करने की पुष्टि की। वहीं पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि उनकी बॉडी में ड्रग्स या जहर का पता लगाने के लिए उनके वाइटल आर्गंस को जेजे अस्पताल भेजा जाएगा। सुशांत के परिजन भी मुंबई पहुंच गए हैं और आज अभिनेता का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

बेटे की मौत से टूट गए हैं पिता

जवान बेटे सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से अभिनेता के पिता पूरी तरह से टूट गए हैं। अपने घर से मुंबई रवाना होने के वक्त भी उनकी हालत ठीक नहीं थी। सुशांत के पिता (बीच में नीली टी-शर्ट में) बदहवास से हो गए हैं। मुंबई के लिए निकलते समय भी लोगों ने उन्हें पकड़कर गाड़ी में बैठाया।

सुशांत का शव कुछ देर में परिवार को सौंप दिया जाएगा

जानकारी के मुताबिक सुशांत का शव कुछ देर में परिवार को सौंप दिया जाएगा। उनके बहनोई ओपी सिंह ने इसके लिए पेपर पर साइन किए हैं। सुशांत सिंह राजपूत का आज मुंबई में अंतिम संस्कार किया जाएगा। सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी फांसी की बात साबित हुई है। वहीं विसरा जांच के लिए भेजा गया है, इससे शरीर में जहर की मौजूदगी पता चलेगी।

महाराष्ट्र साइबर सेल करेगी कार्रवाई

महाराष्ट्र साइबर सेल के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत के शव की फोटो शेयर करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ट्वीट में कहा गया है कि यह देखने में आया है कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर सुशांत सिंह के शव की विचलित करने वाली फोटो शेयर की जा रही है। हम लोगों से ऐसा न करने की अपील करते हैं, जो फोटो पहले शेयर की जा चुकी हैं उन्हें भी तुरंत हटाया जाना चाहिए। इस तरह की तस्वीरों को शेयर करना कानून और अदालती निर्देशों के खिलाफ है, और ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।

सीबीआई जांच की हो सकती है मांग

सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदार बीजेपी एमएलए नीरज कुमार सिंह बबलू ने कहा, ‘हम अभी मुंबई के लिए निकल रहे हैं। वहीं सुशांत को अंतिम विदाई दी जाएगी। हमें अब तक यकीन नहीं हो रहा है कि सुशांत नहीं रहा। अगर जरूरत पड़ी तो हम इस मामले की जांच की भी मांग करेंगे।’

इरफान खान के बेटे ने जताया दुख

कुछ वक्त पहले ही दुनिया को अलविदा कहने वाले अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने भी सुशांत सिंह राजपूत के जाने पर शोक जाहिर किया है। बाबिल ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘हो क्या रहा है… मुझे तो शब्द ही नहीं मिल रहे हैं। अगर आपको कुछ ऐसा दिखता है तो उसकी वजह के पीछे मत जाएं, बल्कि डॉक्टर के पास जाएं।’

सारा अली खान ने सुशांत को किया याद

फिल्म केदारनाथ में सुशांत सिंह राजपूत के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने वालीं अभिनेत्री सारा अली खान ने भी अभिनेता के निधन पर दुख जाहिर किया है। सारा ने सुशांत के साथ एक तस्वीर साझा की है और कैप्शन में सुशांत के नाम के साथ दिल और टूटे दिल का इमोजी बनाया है।