देश में 24 घंटे में कोरोना के 11502 नए मामले, 325 लोगों की मौत

0
256

TIO NEW DELHI

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11,502 नए मामले सामने आए हैं जबकि 325 लोगों की मौत हुई है। देश में अब कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 3,32,424 हो गई है जिसमें 1,53,106 सक्रिय मामले हैं। 1,69,798 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि अब तक 9520 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा कि 15 जून सुबह नौ बजे तक कुल 57,74,133 सैंपल टेस्ट किए गए और पिछले 24 घंटे में 1,15,519 सैंपल टेस्ट किए गए।

सीआरपीएफ में कोरोना वायरस के 29 नए मामले

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में कोरोना वायरस के 29 नए मामले दर्ज किए गए हैं। अब सीआरपीएफ में मरीजों की संख्या 620 हो गई है। 189 सक्रिय मामले हैं और 427 ठीक हो चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या चार है।

भोपाल में लोगों के लिए खुले धार्मिक स्थल

मध्यप्रदेश के भोपाल में लगभग ढ़ाई महीने के बाद धार्मिक स्थल लोगों के लिए खुल गए हैं, इस बीच लक्ष्मी नारायण मंदिर के सैनिटाइजेशन का काम चल रहा है। मंदिर में आने वाले सभी लोगों के लिए मास्क अनिवार्य किया गया है।

महाराष्ट्र में पश्चिमी रेलवे ने शूरू की लोकल ट्रेन सेवा

महाराष्ट्र में पश्चिमी रेलवे ने कुछ चुनिंदा रूट्स पर आज से अपनी लोकल ट्रेनों की सेवाएं शुरू कर दी हैं, इसमें सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग की सफर कर सकेंगे।

इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए दिल्ली में भाजपा बांटेगी काढ़ा

दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि हम कल से इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए एक काढ़ा बांटने का प्रोग्राम शुरू कर रहे हैं, जिसमें हम पूरी दिल्ली में 10 लाख काढ़ा के पैकेट बांटेंगे। इसके अलावा 10 लाख से ज्यादा मास्क और सैनिटाइजर बांटेंगे।