मध्यप्रदेश में डीजल माफिया की दबंगई, सिपाही को ट्रैक्टर से कुचला

0
159

TIO SATNA

मध्यप्रदेश के सतना के नयागांव थाने में तैनात सिपाही (कांस्टेबल) प्रबल प्रताप सिंह की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। रविवार दोपहर को जब उनकी मौत की खबर आई तो यह माना गया था कि यह सड़क हादसा है। हालांकि जब पुलिस मौके पर पहुंची को गांववालों ने बताया कि डीजल माफिया ने उनकी हत्या की है।

जिले के चित्रकूट नयागांव थाना इलाके के पथरा गांव में डीजल की कालाबाजारी पकड़ने के लिए गए कांस्टेबल प्रबल प्रताप सिंह की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या किए जाने से हड़कंप मच गया है। सतना के पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल का कहना है कि आरोपी को पकड़ने के लिए चार टीमें बनाई गई हैं। इसी बीच पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद कांस्टेबल को अंतिम विदाई दी गई।

पुलिस पांच संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपी के खिलाफ जानकारी देने वाले के लिए 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है। नयागांव पुलिस थाने के इंचार्ज आशीष ध्रुवे को निलंबित कर दिया गया है क्योंकि उन्होंने अधिकारियों से कहा था कि कांस्टेबल की मौत सड़क हादसे में हुई है। प्रबल प्रताप सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश रायबरेली जिले के बन्ना मऊगांव के रहने वाले थे। वे साल 2014 में रतलाम में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे। पिछले तीन साल से उनकी तैनाती चित्रकूट के नयागांव थाना में थी। सोमवार को ही उनकी शादी की पहली सालगिरह थी।

पुलिस के अनुसार पथरा गांव में चेकिंग के दौरान कांस्टेबल ने एक संदिग्ध ट्रैक्टर को रोककर कागजात दिखाने को कहा, जो उसके पास नहीं थे। ऐसे में उन्होंने ड्राइवर को थाने चलने के लिए कहा लेकिन वह ट्रैक्टर लेकर भाग गया। जब उन्होंने आरोपियों का पीछा किया तो उन्होंने उन्हें टक्कर मार दी। परिणामस्वरूप टायर के नीचे दबने से प्रबल प्रताप की मौत हो गई।