TIO, नई दिल्ली
सलमान खान की फिल्मों में उनके साथ काम करने वाली अभिनेत्री इस वक्त काफी मुश्किलों के दौर से गुजर रही हैं। फिल्म वीरगति में सलमान खान के साथ काम कर चुकी पूजा डडवाल इस वक्त मुश्किल से गुजर रही हैं और अब उन्होंने सलमान खान से मदद की गुहार लगाई है। दरअसल पूजा एक हफ्ते से सर्दी, खांसी, शरीर में दर्द, सांस लेने में दिक्क, कमजोरी, स्वाद नहीं मिलने की समस्या महसूस कर रही हैं और उनकी तबीयत हर रोज बिगड़ रही है, ऐसे में इस बात के संकेत हैं कि उन्हें कोरोना वायरस हो सकता है। इसी के चलते पूजा ने सलमान खान से मदद की गुहार की है।
उधार लेकर काम चला रही
पूजा गोवा के पोंडा में रहती हैं और वहां उनका घर है। वह खुद ही घर के सारे काम करती हैं और लगातार उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही है। यही नहीं उनकी देखभाल के लिए कोई नहीं है। पूजा ने एक इंटरव्यू दिया है जिसमे उन्होंने कहा कि उनके पास घर की आवश्यक सामान तक लेने के पैसे नहीं है, मुश्किल से उनके दिन कट रहे हैं। वह कई बार अपने दोस्तों से 500-1000 रुपए का उधार ले चुकी हैं, लेकिन अब उनके दोस्तों ने भी मदद से इनकार कर दिया है।
जल्दी मरने वाली नहीं
अपनी हालात के बारे में पूजा ने बताया कि गोवा में मौसम काफी ठंडा है और मौसम बदलने से मेरी तबीयत खराब हो रही है। हालांकि उनका कहना है कि मुझे सर्दी-जुकाम है, लेकिन यह कोरोना वायरस नहीं है। मैं इतनी जल्दी मरने वाली नहीं हूं। उन्होंने कहा कि मेरे अंदर जो लक्षण हैं, वह अधिकांश तौर पर कोरोना पॉजिटिव में होते हैं। लेकिन मेरे पास इतने पैसे भी नहीं है कि मैं कोरोना का टेस्ट करा सकूं और अपना इलाज करवा सकूं, यह बदलते मौसम की वजह है, उम्मीद है कि मैं जल्द ठीक हो जाउंगी।
पहले भी सलमान कर चुके हैं मदद
पूजा ने कहा कि मैंने पहले भी सलमान खान से मदद की अपील की थी, उन्होंने मेरी मदद की थी। मेरा मुंबई में 6-8 महीने तक इलाज भी करवाया और उसके बाद मेरा गोवा में रहने का इंतजाम किया। मेरे खाने-पीने की व्य़वस्था की, लेकिन अब मैं एक बार फिर से उनसे मदद की मांग की है। मुझे खुद सलमान से बार-बार मदद मांगना अच्छा नहीं लगता है, लेकिन उनके अलावा मेरी कोई और मदद नहीं करता है, मैं फिर से मीडिया के माध्यम से उनसे मदद की अपील कर रही हूं, मैं मुसीबत में हूं।
गोवा में कसीनो चलाती थी पूजा
बता दें कि पूजा बॉलीवुड से दूर होने के बाद गोवा में कसीनो मैनेज करती थी, लेकिन अब उनके पास इतने पैसे भी नहीं बचे हैं कि वो अपना इलाज करवा सके। बीमारी की वजह से पति और परिवार ने भी उनका साथ छोड़ दिया है। इलाज न हो पाने की वजह से पूजा की हालत बिगड़ती जा रही है।