देश में 24 घंटे में कोरोना के 14821 नए मामले, 445 लोगों की मौत

0
297

TIO NEW DELHI

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 14,821 नए मामले सामने आए हैं और 445 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 4,25,282 हो गई है जिनमें से 1,74,387 सक्रिय मामले हैं। 2,37,196 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी तक 13,699 लोगों की मौत हो चुकी है।

गोवा में कोरोना वायरस से पहली मौत

गोवा में कोरोना वायरस से पहली मौत दर्ज की गई है। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि कोरोना संक्रमित मॉर्लेम की एक 85 वर्षीय महिला का एक अस्पताल में निधन हो गया है।

सिक्किम में कोरोना के आठ नए मामले सामने आए

सिक्किम में आठ व्यक्तियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, जिससे राज्य में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 78 तक पहुंच गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अमेरिका के बाद ब्राजील में हालात भयावह हो गए हैं। यहां मृतकों का आंकड़ा 50 हजार को पार कर गया है। वहीं संक्रमितों की संख्या 10 लाख 80 हजार से अधिक हो गई है।

मुंबई के ठाणे सेंट्रल जेल के 4 कांस्टेबल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

मुंबई के ठाणे सेंट्रल जेल के 4 कांस्टेबल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। चारों को इलाज के लिए एक अस्पताल भेजा गया है। वहीं जो इन लोगों के संपर्क में आए हैं उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है।

इंदौर में कुल 44 नए मामले सामने आए

21 जून को इंदौर में कुल 44 नए मामले सामने आए और 50 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। नए आंकड़े के मुताबिक जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4373 हो गई और इनमें से अब तक 3235 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। वहीं मृतकों की संख्या 201 है:- जिला स्वास्थ्य विभाग, मध्यप्रदेश

आज मुंबई में कोरोना के 1242 नए मामले, 41 की मौत

आज मुंबई में कोरोना के 1242 नए मामले आने से शहर में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 66,507 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में कुल 41 मौतें हुई हैं जिससे शहर में मृतकों की संख्या बढ़कर 3669 हो गई है। जबकि 29,347 सक्रिय मामले शामिल हैं और 33491 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई हैः बृहन्मुंबई नगर निगम(बीएमसी)