देशभर में अब तक 73 लाख 52 हजार से ज्यादा नमूनों की हुई जांच, 15,968 नए मामले सामने आए

0
290

TIO NEW DELHI

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 15,968 नए मामले सामने आए हैं और 465 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 4,56,183 हो गई है, जिनमें से 1,83,022 सक्रिय मामले हैं, 2,58,685 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 14,476 लोगों की मौत हो चुकी है।

राजस्थान में 182 नए मामले, 7 की मौत

राजस्थान में आज 182 नए मामले सामने आए, सात की मौत। कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 15809 पहुंची जिसमें से 3013 सक्रिय मामले हैं और अब तक 372 की मौत हो चुकी है।

गौतमबुद्ध नगर में एंटीजन किट से जांच की प्रक्रिया शुरू होगी

जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण पर लगाम कसने के लिए बृहस्पतिवार से एंटीजन किट से जांच की प्रक्रिया शुरू की जा रही है और जिले को इसके लिए 15 हजार किट मिल रही हैं। जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के विशेषज्ञ यहां स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को किट के इस्तेमाल का प्रशिक्षण बुधवार को देंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अन्य इलाकों के साथ जिले में एंटीजन किट से कोरोना वायरस की जांच की जाएगी।

ओडिशा में 282 नए मामले सामने आए

ओडिशा सूचना और जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना के 282 नए मामले सामने आए हैं। इसके बार राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या 5,752 हो गई है। इनमें से 1,740 सक्रिय मामले हैं और 3,988 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।