पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर कांग्रेस का तंज: अब कहां गायब हो गई शिवराज की साइकिल

0
310

भोपाल। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव दोनों ही सीएम शिवराज सिंह की साईकिल ढूंढ रहे हैं जो अचानक गायब हो गई है। दोनों ने ही अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर पूछा है कि सीएम शिवराज की साईकिल कहां गई। कमलनाथ और अरुण यादव ने पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के चलते सीएम शिवराज सिंह पर निशाना साधा है।
Congress’s taint at the rising prices of petrol and diesel: now where Shivraj’s bicycle has vanished
दरअसल जब केंद्र में कांग्रेस सरकार थी और पेट्रोल की कीमतों में इजाफा हुआ था, तब सीएम शिवराज सिंह ने साइकिल से मंत्रालय जाकर पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर विरोध जताया था। लेकिन, अब जब केंद्र में भी बीजेपी की सरकार है तो सीएम शिवराज सिंह पेट्रो उत्पादों की बढ़ती कीमतों के सवाल को टाल रहे हैं।

कमलनाथ ने ट्वीट के जरिये सवाल उठाया है कि सप्ताह में एक दिन साईकिल चलाने की घोषणा करने वाले शिवराज जी की साईकिल कहां गई? अपने ट्वीट में कमलनाथ ने सीएम से मांग की है कि पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाने के लिए अपनी सहमति दें।

वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा है कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने पर साईकिल से मंत्रालय जाने वाले शिवराज सिंह जी अब पेट्रोल-डीजल की बेतहाशा वृद्धि के बाद भी बोलने को तैयार नहीं हैं। पेट्रोल के दाम बढ़ने से फिलहाल प्रदेश के नेता सीएम शिवराज की साईकिल तलाश करने लग गए, लेकिन पेट्रो उत्पादों की कीमतें इसी तरह बढ़ती रहीं तो आम लोगों को भी साईकिल की सवारी ही मुफीद महसूस होने लगेगी।