केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 18,653 नए मामले सामने आए हैं और 507 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5,85,493 हो गई है, जिनमें से 2,20,114 सक्रिय मामले हैं, 3,47,979 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 17,400 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां पढ़ें भारत में कोरोना से संबंधित सभी अपडेट्स…
राहुल गांधी ने नर्सों से की बात
डॉक्टर दिवस के मौके पर भारतीय नर्सों से बात करते कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि सरकारें इस धारणा को मैनेज करने की कोशिश कर रही हैं कि समस्या उतनी भी बुरी नहीं जितनी दिख रही है। लेकिन मेरा मानना है कि हमें समस्या का सामना करना होगा इसलिए हमें समस्या को स्वीकारना चाहिए।
नागालैंड में 21 नए मामले सामने आए
नागालैंड के स्वास्थ्य मंत्री एस पंगनु फु ने बताया कि राज्य में 21 नए कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 480 हो गई है। जिसमें से 312 सक्रिय मामले हैं और 168 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण से अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है।
मुंबई में आज से 350 और लोकल ट्रेनों को चलाने की मंजूरी
कोरोना वायरस से देश में सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में अनलॉक-0.2 के तहत आज से 350 और लोकल ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दे दी गई है। हालांकि लोकल ट्रेनों के जरिए सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग ही सफर कर पाएंगे।
ईरान से तमिलनाडु पहुंचा आईएनएस जलाश्व
ईरान के बंदर अब्बास से 687 भारतीयों को लेकर आईएनएस जलाश्व तमिलनाडु के तूतीकोरिन हार्बर पहुंचा। भारतीय नौसेना ने इसकी जानकारी दी।
देशभर में अब तक 86 लाख 26 हजार से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया गया
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 30 जून तक परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 86,26,585 है। जिनमें से पिछले 24 घंटे में 2,17,931 नमूनों का परीक्षण किया गया।
मुंबई के लालबाग में इस बार नहीं होगा गणेशोत्सव का आयोजन
मुंबई के लालबाग के राजा गणेशोत्सव मंडल ने इस बार कोरोना महामारी के मद्देनजर गणेशोत्सव आयोजित नहीं करने का फैसला किया है। इसकी जगह एक हफ्ते तक रक्तदान और प्लाज्मा दान शिविर स्थापित किया जाएगा।