TIO BHOPAL
मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने कैबिनेट विस्तार कर दिया और उसमें कांग्रेस से भाजपा में गए ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के 9 विधायकों को मंत्री पद भी मिल गया है। लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार के दूसरे ही दिन ज्योतिरादित्य सिंधिया पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और उनके छोटे भाई लक्ष्मण सिंह के निशाने पर आ गए।
दिग्विजय सिंह ने ट्विट में लिखा कि ‘ जब शिकार प्रतिबंधित नहीं था, तब मैं और श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी शेर का शिकार किया करते थे। इंदिरा जी के वाइल्डलाइफ़ कंज़र्वेशन एक्ट लाने के बाद से मैं अब सिर्फ शेर को कैमरे में उतारता हूँ।’
जब शिकार प्रतिबंधित नहीं था, तब मैं और श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी शेर का शिकार किया करते थे। इंदिरा जी के वाइल्डलाइफ़ कंज़र्वेशन एक्ट लाने के बाद से मैं अब सिर्फ शेर को कैमरे में उतारता हूँ।
वहीं दूसरी ओर दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह ने तो साफ-साफ ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए लिखा कि “सिंधियाजी क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ी रहे हैं,एक चुनी हुई सरकार गिरा कर,अर्धशतक लगा चुके हैं,दूसरी गिराकर,संभवतः,शतक पूरा करने की तैय्यारी में हैं।ईश्वर उन्हें सफलता प्रदान करें।”