पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 22771 नए मामले सामने आए, 442 लोगों की मौत

0
298

 TIO NEW DELHI

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 22,771 नए मामले सामने आए हैं और 442 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6,48,315 हो गई है, जिनमें से 2,35,433 सक्रिय मामले हैं, 3,94,227 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 18,655 लोगों की मौत हो चुकी है। 

कोरोना प्रकोप के बीच राजौरी जिले के कई क्षेत्रों में विकास कार्य शुरू

जम्मू और कश्मीर में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने कोरोना प्रकोप के बीच राजौरी जिले के कई क्षेत्रों में विकास कार्य शुरू कर दिया है।जिससे बड़ी संख्या में मजदूरों / श्रमिकों को रोजगार मिल रहा है।

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अच्छी खबर

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक अच्छी खबर भी आई है। भारत सरकार की ओर से बताया गया है कि अब कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 60.80 फीसदी हो गई है। ठीक होने की दर और मृत्यु की दर का अनुपात 95.48:4.52 फीसदी है।

नागालैंड में 23 नए मामले सामने आए

नागालैंड के स्वास्थ्य मंत्री एस पंगनु फु ने बताया कि ‘राज्य में परीक्षण किए गए 411 नमूनों में से कोविड-19 के 23 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की गई है। इनमें से  21 पेरेन में और दो कोहिमा में सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 562 हो गई है। जिनमें से 334 सक्रिय हैं और 228 मरीज ठीक हो चुके हैं।’
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि ‘अब तक 11,300 ‘मेक इन इंडिया’ वेंटिलेटर डिस्पैच किए गए हैं। इनमें से 6154 अस्पतालों तक पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय पूरे भारत में करीब 1.02 लाख ऑक्सीजन सिलिंडरों की आपूर्ति भी कर रहा है, इनमें से 72,293 पहुंचा दिए गए हैं।’