पिछले 24 घंटे में 22252 नए मामले सामने आए, संक्रमितों का आंकड़ा सात लाख के पार

0
199

TIO NEW DELHI

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 22,252 नए मामले सामने आए हैं और 467 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,19,665 हो गई है। जिनमें से 2,59,557 सक्रिय मामले हैं, 4,39,948 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 20,160 लोगों की मौत हो चुकी है।

मास्क और सैनिटाइजर ज्यादा दामों पर बेचना गलत- राजेश टोपे

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि किसी मास्क और सैनिटाइजर ज्यादा दामों पर बेचना गलत होगा और इसलिए हम उस पर कैपिंग लाना चाहते हैं। हमने एफडीए, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री जी से भी कहा है। आने वाले आठ दिनों के अंदर हम इस पर कैपिंग लाने के लिए नोटिफिकेशन जारी करेंगे।

ब्राजील में कोविड-19 से अब तक 65 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट ने मई में बोल्सोनारो की कोविड-19 की तीन जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की थी, इन तीनों जांच रिपोर्टों में उनमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी। अमेरिका के फ्लोरिडा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद बोल्सोनारो ने मार्च में ये तीनों जांच करवाए थे। हालांकि ब्राजील के राष्ट्रपति ने यह नहीं बताया कि इसके बाद से उन्होंने कोविड-19 जांच करवाई है या नहीं। ब्राजील में कोविड-19 से अभी तक 65,000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो की हुई कोविड-19 की जांच

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो की कोविड-19 की जांच की गई है। फेफड़ों का एक्स-रे कराने के बाद उनकी यह जांच की गई । उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण के बारे में नहीं बताया। ब्राजील के राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा कि जांच की रिपोर्ट मंगलवार को आएगी। इससे पहले बोल्सोनारो खुद को लगातार स्वस्थ बताते रहे हैं।

मध्य रेलवे के 559 और पश्चिमी रेलवे के 313 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए

रेल अधिकारी ने बताया कि सभी मरीजों को पश्चिमी रेलवे के जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसे अप्रैल में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए कोविड अस्पताल के रूप में घोषित किया गया था। अधिकारियों ने कहा कि कुल मामलों में से 559 मध्य रेलवे से और 313 पश्चिमी रेलवे से दर्ज किए गए थे।

872 रेल कर्मचारी, परिजन और पूर्व कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए

रेलवे से जुड़े 872 लोग अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें रेलवे में काम करने वाले कर्माचारी, उनके परीजन और पूर्व कर्मचारी शामिल हैं। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि मध्य और पश्चिम रेलवे  में काम करने वाले कर्मचारी, उनके परिवार के सदस्यों और सेवानिवृत्त कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उनमें से 86 की मौत हो चुकी है।

पिछले 24 घंटे में 22252 नए मामले सामने आए

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 22,252 नए मामले सामने आए हैं और 467 लोगों की मौत हुई है।