TIO NEW DELHI
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 27,114 नए मामले सामने आए हैं और 519 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 8,20,916 हो गई है। जिनमें से 2,83,407 सक्रिय मामले हैं, 5,15,386 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 22,123 लोगों की मौत हो चुकी है। कर्नाटक के मैसूर पैलेस के पास सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। नौ जुलाई को पैलेस के एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पैलेस को बंद कर दिया गया था। अब सोमवार को इसे फिर से खोला जाएगा।
मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के कपाट बंद
यूपी सरकार ने लॉकडाउन के दौरान मंदिरों को खोलने की इजाजत दी है। लेकिन लॉकडाउन के दौरान मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के कपाट बंद हैं। मंदिर प्रशासन की तरफ से इसे बंद रखा गया है। मंदिर प्रशासन का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से श्रद्धालु भी नहीं आ रहे हैं।
नागालैंड में 11 नए मामले सामने आए
नागालैंड के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री एस पंगनु फु ने बताया कि ‘राज्य में आज सुबह 9.20 बजे तक कोरोना के 11 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। राज्य में परीक्षण किए गए 310 नमूनों में से 11 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें कोहिमा में सात, मोन में तीन और मोकोकचुंग में एक मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 743 हो गई है। जिसमें 439 सक्रिय मामले हैं और 304 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।’
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 10 जुलाई तक कोरोना के लिए 1,13,07,002 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से 2,82,511 नमूनों का परीक्षण पिछले 24 घंटे में किया गया।
देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 8,20,916 हो गई है। जिनमें से 2,83,407 सक्रिय मामले हैं, 5,15,386 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 22,123 लोगों की मौत हो चुकी है।