वाशिंगटन
ट्विटर के लिए बुधवार की रात भयावह रही। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स सहित दुनिया के कई दिग्गजों के ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया गया। इसके बाद कई घंटों तक ट्विटर ने ब्लू टिक वाले सभी अकाउंट को बंद कर दिया। अकाउंट हैक करने के बाद सभी अकाउंट्स से ट्वीट कर बिटकॉइन के रूप में पैसा मांगा जा रहा था। हालांकि इस मुश्किल को फिलहाल दूर कर लिया गया है।
जानें किसका अकाउंट हुआ हैक
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस, डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बाइडेन, माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स सहित कई दिग्गजों के ट्विटर अकाउंट को एक साथ हैक कर लिया गया। हर किसी के अकाउंट से एक ही ट्वीट किया गया। आप बिटकॉइन के जरिए पैसा भेजिए और हम आपको दोगुना पैसा देंगे। इसके अलावा लिखा गया कि अब वक्त आ गया है कि हमने समाज से जो कमाया है, उसे वापस लौटाएं। इन ट्वीट के साथ बिटकॉइन के जरिए पैसा देने की बात कही गई।
उदाहरण के तौर पर बिल गेट्स के ट्विटर अकाउंट पर लिखा गया कि हर कोई मुझसे कह रहा है कि ये समाज को वापस देने का समय है, तो मैं कहना चाहता हूं कि अगले तीस मिनट में मुझे जो पेमेंट भेजी जाएगी मैं उसका दोगुना लौटाऊंगा। आप 1000 डॉलर का बिटकॉइन भेजिए, मैं 2000 डॉलर वापस भेजूंगा।
कितना हुआ नुकसान
इतने बड़े प्रोफाइल से इस तरह का ट्वीट किया जाएगा तो जाहिर है कि हर कोई हैरान रह जाएगा। साइबर सुरक्षा के प्रमुख अल्पेरोविच का कहना है कि आम लोगों को कुछ हद तक नुकसान पहुंचा है। हैकर्स ने लगभग 300 लोगों से एक लाख 10 हजार डॉलर के बिटकॉइन निकाले हैं।
क्या है बिटकॉइन
जिस तरह से रुपये और डॉलर हैं उसी तरह से अब बिटकॉइन भी है। यह एक डिजिटल करेंसी (मुद्रा) है। इसे डिजिटिल बैंक में ही रखा जा सकता है। कुछ ही देशों में इसे लागू किया गया है और हर जगह एक बिटकॉइन की कीमत अलग-अलग है। निवेश के लिहाज से लोगों को ये काफी लुभावना लगता है।
जो हैकिंग हुई उसे हमने रोकने का प्रयास किया: ट्विटर सीईओ
ट्विटर के सीईओ जैक डोर्से की तरफ से ट्वीट कर कहा गया है कि आज ट्विटर में बहुत ही मुश्किल भरा दिन था। जो हैकिंग हुई उसे हमने रोकने का प्रयास किया। इसके लिए काफी अकाउंट्स को बंद कर दिया गया था। हालांकि अब अकाउंट दोबारा शुरू किए जा चुके हैं। हैकिंग कैसे हुई और इसके पीछे कौन था, इसकी जांच की जा रही है।
वैसे बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब ट्विटर में हैकिंग का मामला सामने आया हो। इससे पहले भी कई बार कुछ देशों में हैकिंग के मामले देखने को मिले हैं। हालांकि तब किसी एक बड़े अकाउंट या कुछ अकाउंट को टारगेट किया जाता था। मगर इस बार बड़ी संख्या में हस्तियों को निशाना बनाया गया और इसका एक तरह से मकसद चूना लगाना था क्योंकि पहली बार बिटकॉइन मांगे गए हैं।