पेट्रोल-डीजल के दाम में लगी आग, मोदी सरकार आज दे सकती है राहत!

0
276

नई दिल्ली/मुंबई। अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुके पेट्रोल और डीजल की कीमतें में बुधवार को भी तेजी जारी है। देश भर में पेट्रोल की कीमत सुबह 6 बजे 30 पैसे और बढ़ गई। इसके चलते दिल्ली में कीमत 76.87 रुपये के स्तर पर पहुंच गई, जबकि मुंबई में पेट्रोल सबसे महंगा 84.99 रुपये में बिक रहा है। इस बीच पीएम मोदी की ओर से आज बढ़ती कीमतों के मसले पर मीटिंग बुलाई गई है और जल्दी ही जनता को कुछ राहत देने का फैसला लिया जा सकता है।
Petrol and diesel prices, Modi government can give relief today!
डीजल की कीमतों में भी लगातार इजाफा हो रहा है। 28 पैसे की तेजी के साथ मुंबई में डीजल सबसे महंगा 72.76 के स्तर पर बिक रहा है, जबकि दिल्ली में इसके दाम 68.34 रुपये हैं। बता दें कि देश के महानगरों और राज्यों की राजधानियों के मुकाबले दिल्ली में पेट्रोल और डीजल दोनों सस्ता है, जबकि मुंबई में कीमत सबसे अधिक है।

बता दें कि कर्नाटक चुनाव के दौरान 20 दिनों तक कीमतों के स्थिर रहने के बाद बीते 9 दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार तेजी जारी है। 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में क्रूड आॅइल की कीमतें कम थीं और इसका फायदा भी घरेलू मार्केट में देखने को मिला। लेकिन, बीते कुछ महीनों से क्रूड में तेजी के चलते घरेलू बाजार में भी महंगाई बढ़ी है। ऐसे में सरकार पर 2019 के आम चुनाव से पहले लोगों को राहत देने का दबाव बना है।

पीएम ने बुलाई कैबिनेट मीटिंग, मिल सकती है कुछ राहत
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने बढ़ती तेल कीमतों पर आला मंत्रियों की बैठक बुलाई है। यह बैठक मंत्रिमंडल की मीटिंग के तुरंत बाद हो सकती है। माना जा रहा है कि सरकार बुधवार शाम तक पेट्रोल की कीमतों पर नया फॉम्युर्ला सामने ला सकती है। सूत्रों के अनुसार, उत्पाद शुल्क और वैट में कटौती के विकल्प पर ही अमल होने की ज्यादा उम्मीद है। बीजेपी चीफ अमित शाह ने भी मंगलवार को कहा था कि चढ़ती तेल कीमतों का समाधान दो-तीन दिन में हो जाएगा।