- पहली बार 24 घंटे में 50 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए, 775 की मौत
TIO भोपाल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लॉकडाउन के छठवे दिन एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ। गुरुवार को 218 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। संक्रमित पाए गए लोगों में अरविंद विहार बागमुगालिया से एक ही परिवार के पांच लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नगर निगम कॉलोनी बैरसिया में दो लोगों को कोरोना रिपोर्ट संक्रमित हुई है। हेवेन लाइफ कटारा हिल्स से एक ही परिवार के दो लोग संक्रमित पाए गए है। वहीं अरेरा कॉलोनी में तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। पुलिस लाइन शाहजहांनाबाद में एक ही परिवार के दो लोग व प्रदेश के सबसे बड़े हॉट स्पॉट जहांगीराबाद से पांच लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
चार इमली में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। इसी तरह 23वीं बटालियन के चार, पुलिस लाइन जहांगीराबाद के दो, एडवांस मेडिकल कॉलेज के चार, सेंट्रल जेल परिसर में एक, हिंदी भवन श्यामला हिल्स में एक और गांधी मेडिकल कॉलेज में तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं एम्स की एक पीजी छात्रा भी कोरोना संक्रमित हो गई है। राहत इस बात की है कि 53 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर गुरुवार को डिस्चार्ज हुए है। अब तक 164 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इस तरह भोपाल में सक्रिय संक्रमितों की संख्या बढकर 2627 हो गई है।
इंदौर अनलॉक-2 में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। चिंता की बात यह कि रोज बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं, लेकिन सैंपलिंग कम की जा रही है। तीन दिन में जितने सैंपलों की जांच हुई है, 15 दिन पहले उतने सैंपल एक ही दिन में जांचे गए थे। जितने मरीज इन 28 दिनों में ठीक होकर अस्पतालों से घर पहुंचे हैं, उससे दोगुने नए पॉजिटिव मिल चुके हैं। गुरुवार से पूरा शहर 6 दिनों के लिए पूरी तरह से खुलने जा रहा है। ऐसे में आशंका है कि शहर 15 अगस्त तक संक्रमण में शहर दस हजार के आंकड़े को छू सकता है।
जुलाई के 28 दिनों में 2308 कोरोना पॉजिटिव मरीज शहर में मिल चुके हैं। जुलाई के पहले 10 दिनों में तो ज्यादतर दिन 50 से कम कोरोना मरीज मिले, लेकिन इराक बाद जैसे-जैसे सैंपलिंग बढ़ाई गई वैसे-वैसे पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा होने लगा। 14 जुलाई को तो अब तक के सबसे ज्यादा 3158 सैंपल जांचे गए। जुलाई के अंतिम 15 दिनों में तो ज्यादातर दिन 100 से ज्यादा या इसके आसपास पॉजिटिव मरीज मिले और शहर में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा सात हजार पार हो गया। लेकिन पिछले तीन दिन से अचानक सैंपलिंग में कमी आ गई है। विशेषज्ञों की मानें तो इस बात की आशंका से मना नहीं किया जा सकता कि बढ़ते पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए ऐसा किया गया हो।
52,123 नए मामले सामने
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में आए दिन तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। देश में पहली बार गुरुवार को कोरोना के 52,123 नए मामले सामने आए। आंकड़ों के अनुसार, यह लगातार आठवां दिन है जब कोविड-19 के एक दिन में 45,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। वहीं, अच्छी बात यह है कि संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी 10 लाख के पार हो गई।
गुरुवार सुबह अद्यतन किए गए आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 775 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 34,968 हो गई है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 15,83,792 हो गए हैं, जिनमें से 5,28,242 लोगों का उपचार चल रहा है और 10,20,582 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। कोविड-19 मरीजों के स्वस्थ होने की दर 64.44 फीसदी है। कुल संक्रमितों की संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल है। अब तक देश में 1.8 करोड़ लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है।
पिछले 24 घंटे में जिन 775 लोगों की मौत हुई। उनमें महाराष्ट्र में 298, कर्नाटक में 92, तमिलनाडु में 82, आंध्र प्रदेश में 65, पश्चिम बंगाल में 41, उत्तर प्रदेश में 33, दिल्ली में 26, पंजाब में 25, गुजरात में 24, जम्मू-कश्मीर में 15, मध्य प्रदेश में 13 और तेलंगाना में 12 लोगों की मौत हुई।बिहार और झारखंड में नौ-नौ लोगों की मौत हुई। वहीं हरियाणा में सात, राजस्थान में छह, ओडिशा में पांच, असम में चार, गोवा में तीन, उत्तराखंड और चंडीगढ़ में दो-दो, केरल और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।
पिछले 24 घंटे में चार लाख 46 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच हुई
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 29 जुलाई तक परीक्षण किए गए कोरोना नमूनों की कुल संख्या 1,81,90,382 है। जिसमें 4,46,642 नमूनों का परीक्षण बुधवार को ही किया गया है।