पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर चिदंबरम का सरकार पर हमला: कहा 25 रुपए तक सस्ता हो सकता है पेट्रोल

0
229

नई दिल्ली। कांग्रेस के सीनियर लीडर और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इनकी कीमत 25 रुपये प्रति लीटर तक कम की जा सकती है। उन्होंने दावा किया कि इतनी कटौती आसानी से की जा सकती है, लेकिन सरकार इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही है। ट्विटर पर चिदंबरम ने लिखा, ‘यह संभव है कि प्रति लीटर 25 रुपये तक की कमी कर दी जाए, लेकिन सरकार ऐसा नहीं करेगी। वह पेट्रोल की कीमत में 1 या 2 रुपये प्रति लीटर की कमी करके लोगों को बहलाएंगे।’
Chidambaram attacks government on rising petrol prices: said petrol could be cheaper by up to Rs 25
बीते नौ दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रहे इजाफे पर चिदंबरम ने कहा कि केंद्र सरकार हर एक लीटर पेट्रोल पर 25 रुपये ले रही है, यह सीधे तौर पर नागरिकों का पैसा है।’ चिदंबरम ने एक अन्य ट्वीट में ‘तेल का खेल’ समझते हुए लिखा, ‘क्रूड आॅइल की कीमतों में कमी के चलते सरकार हर एक लीटर पर 15 रुपये बचा रही है। इसके बाद वह 10 रुपये का अतिरिक्त टैक्स लगा रही है।’

गौरतलब है कि बुधवार को देश भर में पेट्रोल की कीमत सुबह 6 बजे 30 पैसे और बढ़ गई। इसके चलते दिल्ली में कीमत 76.87 रुपये के स्तर पर पहुंच गई, जबकि मुंबई में पेट्रोल सबसे महंगा 84.99 रुपये में बिक रहा है। इस बीच पीएम मोदी की ओर से आज बढ़ती कीमतों के मसले पर मीटिंग बुलाई गई है और जल्दी ही जनता को कुछ राहत देने का फैसला लिया जा सकता है।