देश में मृतकों का आंकड़ा 40 हजार के पार, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 56283 मामले सामने आए

0
338
  • भोपाल में कोरोना मरीजों का ताजा आंकड़ा, 142 नए पॉजिटिव मिले

TIO NEW DELHI

देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 19,64,537 हो गई है। जिनमें से 5,95,501 सक्रिय मामले हैं, 13,28,337 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 40,699 लोगों की मौत हो चुकी है।  भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में पांच अगस्त तक परीक्षण किए गए कोरोना नमूनों की कुल संख्या 2,21,49,351 है। जिसमें 6,64,949 नमूनों का परीक्षण गुरुवार को ही किया गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 56,283 नए मामले सामने आए हैं और 904 लोगों की मौत हुई है।

राजस्थान में आज सुबह 10:30 बजे तक 539 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 48,383 हो गई है। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 753 हो गई है और 34,318 लोग ठीक हो चुके हैं।

मध्य प्रदेश राजधानी भोपाल में रैपिड एंटीजन टेस्‍ट की संख्‍या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। हर दिन रैपिड एंटीजन टेस्‍ट से अब 50 से ज्‍यादा संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। गुरुवार को यह संख्‍या बढ़कर 97 पहुंच गई है। इधर, राजधानी में 142 कुल पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसमें रामेश्‍वरम एक्‍सटेंशन बागमुगालिया से एक ही परिवार के तीन लोग संक्रमित पाए गए है। वहीं बागमुगालिया से ही दो अन्‍य लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ईदगाह हिल्‍स में एक ही परिवार के चार लोग संक्रमित पाए गए है। सिस्‍टर केयर अस्‍पताल के आईसीयू में भर्ती एक 42 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

वहीं हमीदिया के डीन ऑफिस में कार्यरत 29 वर्षीय युवा भी कोरोना की चपेट में आ गया है। अवधपुरी संयुक्‍त विहार में रहने वाले एक ही परिवार के तीन लोग पॉजिटिव आए है। इसमें एक पांच साल तो एक सात सात का बच्‍चा भी शामिल है। तुलसी नगर में एक ही परिवार के चार लोग पॉजिटिव पाए गए है। इस तरह शहर में अब संक्रमितों की संख्‍या बढकर 7534 हो गई है।