TIO, New Delhi
देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 24 लाख के पार हो गया है। अब तक 24 लाख 31 हजार 558 संक्रमित पाए जा चुके हैं। राहत की बात है कि इनमें 17 लाख 22 हजार 993 लोग ठीक भी हो चुके हैं। 47,488 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 6 लाख 58 हजार 783 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।
इस बीच, संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार ने कंटेनमेंट और माइक्रो कंटेनमेंट जोन में रहने वाले सभी लोगों की जांच कराने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में 100% रैपिड एंटीजन टेस्ट होगा। इसके अलावा उन सभी कार्यालय में एक कोरोना मॉनिटर रखने का आदेश दिया है जहां 10 से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं।
उधर, आंध्र प्रदेश में लगातार दूसरे दिन 9 हजार से ज्यादा केस बढ़े। पिछले 24 घंटे के अंदर 9,996 नए मरीज मिले। यहां अब तक 2,64,142 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 1,70,924 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 2,378 मरीजों की मौत हो चुकी है।
जायडस कैडिला ने कोरोना की दवा रेमडेसिविर लॉन्च की, कीमत 2800 रुपए
फॉर्मास्यूटिकल कंपनी जायडस कैडिला ने गुरुवार को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए रेमडेसिविर दवा भारतीय बाजार में उतारी। इसका नाम रेमडेक रखा गया है। रेमडेक की 100 मिलीग्राम की शीशी की कीमत 2,800 रुपए है।
जायडस कैडिला ने बताया कि यह दवा सरकारी और निजी अस्पतालों में मिलेगी। देश में जायडस पांचवीं कंपनी है, जिसने एंटीवायरल दवा लॉन्च की। इससे पहले फार्मा कंपनी हेटेरो लैब्स, सिप्ला, मायलन एनवी और जुबिलेंट लाइव साइंसेस ने यह दवा बाजार में उतारी है। कैडिला हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक डॉ. शरविल पटेल ने कहा, ‘रेमडेक सबसे सस्ती दवा है, क्योंकि हम चाहते हैं कि यह ज्यादा से ज्यादा मरीजों तक पहुंच सके।’
मध्यप्रदेश- राज्य में कोरोना की जांच के लिए 88 लैब हैं। यह हर जिले में मौजूद हैं। 10 सरकारी और 7 प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की लैब भी टेस्टिंग और ट्रीटमेंट की सुविधा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अगले एक माह में आईसीयू बेड की संख्या तीन गुना करने का लक्ष्य है। अभी एक्टिव पेशेंट 9317 हैं, जो कि अब तक सबसे ज्यादा हैं। इसके बावजूद ऑक्सीजन समेत जनरल बेड की आक्यूपेंसी सिर्फ 22% है, जबकि आईसीयू बेड की आक्यूपेंसी 30% से कम है।