TIO BHOPAL
मध्यप्रदेश में तीन दिन तक कोरोना के 100 से कम मरीजों के मिलने के बाद शुक्रवार को एक बार फिर आंकड़ा 150 पर पहुंच गया। हालांकि राहत की खबर यह है कि ठीक होने वाले मरीजों के मामले में राजधानी अब इंदौर से आगे निकल गया है। भोपाल में अब तक 6178 और इंदौर में 6166 मरीज ठीक हो चुके हैं। हालांकि संक्रमितों की संख्या के मामले में अब भी इंदौर पहले स्थान पर बना हुआ है। गुरुवार देर शाम एक दिन में सबसे ज्यादा 1014 नए केस आए। यह एक दिन में सबसे ज्यादा बताए जा रहे हैं। राजधानी के 150 नए केस जुड़ने के बाद अब संक्रमितों की संख्या 42768 पहुंच गई है।
गुरुवार को एक दिन में रिकॉर्ड 2511 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें से 2317 निगेटिव आए। इसके अलावा 22 लोगों की रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव निकली, जबकि 6 सैंपल रिजेक्ट हो गए। 16 दूसरे जिलों के भी पॉजिटिव मिले हैं।
भोपाल में शनिवार सुबह 6 बजे से शहर में भारी वाहन नहीं आ पाएंगे; दोपहर 12 बजे के बाद मिलेगा प्रवेश
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्वतंत्रता दिवस की परेड शनिवार को लाल परेड मैदान के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होगी। ऐसे में राजधानी में शनिवार सुबह 6 बजे से भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। यह मुख्य स्वतंत्रता समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आतिथ्य में 15 अगस्त की परेड आयोजित की जाएगी।
से समझे शहर के ट्रैफिक को
- अनुमति प्राप्त भारी वाहन एवं अन्य भारी वाहनों का प्रवेश दोपहर 12 बजे तक लालपरेड ग्राउंड के आसपास वाले मार्गों पर प्रतिबंधित रहेगा।
- सुबह 7 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक यातायात का डायवर्सन निम्नानुसार रहेगा
- जरूरत पड़ने पर रोशनपुरा से भारत टॉकीज की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों को बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पीएचक्यू तिराहा होते हुए भारत टॉकीज की ओर जाएंगे।
- लिलि टॉकीज से रोशनपुरा, टीटी नगर की ओर जाने वाले वाहन पीएचक्यू तिराहा, खटलापुरा, मछलीघर, बाणगंगा से होते हुए रोशनपुरा, टीटी नगर की ओर जा सकेंगे।
- जिंसी चौराहे से शब्बन चौराहे की ओर चर्च रोड पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
- एमपी नगर तिराहे से लाल परेड मैदान की ओर आने वाला ट्रैफिक भी प्रतिबंधित रहेगा।
- सभी डायवर्सन पाइंट से आमंत्रित अतिथिगण एवं स्वतंत्रता दिवस समारोह देखने वाले महानुभाव ही (पासधारी) प्रवेश कर सकेंगे।
- समारोह देखने वाले महानुभाव जिनके पास लाल रंग का पास है, वह सत्कार द्वार से (होमगार्ड कार्यालय के सामने) प्रवेश कर सकेंगे।
- नीले रंग के पासधारी विजय द्वार (पुलिस पेट्रोल पंप के सामने) से प्रवेश कर सकेंगे। परेड में शामिल होने वाले सभी जवानों के लिए विशेष रूप से वर्दी के अनुसार मास्क बनवाए गए हैं।
पार्किग व्यवस्था
- सत्कार गेट से प्रवेश करने वाले अतिथिगण (लाल पासधारी) अपने वाहन को आम बगिया वाले ग्राउंड पर पार्क करेंगे।
- विजय गेट से प्रवेश करने वाले अतिथिगण (नीला पासधारी) अपने वाहन से शहीद स्मारक तिराहे पर उतरकर अपने वाहन लालपरेड मैदान में पार्क करेंगे तथा दो पहिया वाहन सड़क के दाएं तरफ हॉर्स राइडिंग स्कूल ग्राउंड पर पार्क करेंगे।
- समस्त पासधारी आमंत्रित अतिथिगण अपने वाहनों के सामने स्क्रीन की बाएं तरफ ऊपर की ओर पास आवश्यक रूप से लगाएं।