चेन्नै। तमिलनाडु के तूतीकोरिन में वेदांता स्टरलाइट कॉपर यूनिटके खिलाफ प्रदर्शन बुधवार को भी जारी है। स्थानीय अस्पताल में प्रदर्शनकारी और पुलिसकर्मियों के बीच हुई झड़प के बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। पूरे शहर में धारा 144 लगा दी गई है। गृह मंत्रालय ने भी तमिलनाडु सरकार से मंगलवार को हुई घटना पर रिपोर्ट तलब की है। प्रदर्शन अब राज्य के दूसरे हिस्सों में भी शुरू हो गया है और चेन्नै में लोगों ने वेदांता के खिलाफ विरोध मार्च निकाला। अब इस विवाद में फिल्म स्टार रजनीकांत और अभिनेता से नेता बने कमल हासन भी कूद पड़े हैं।
Tuticorin continues to be exhibited today, imposed Section 144
रजनीकांत ने विडियो मेसेज जारी कर लोगों से शांति की अपील की है। उधर, कमल हासन घायलों का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे। आपको बता दें कि मंगलवार को प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस द्वारा की गई फायरिंग से 11 लोगों की मौत के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है। पुलिस ने एक बार फिर प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े हैं। हिंसक घटना के बाद यहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। धारा 144 लागू होने के बाद भी लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। रजनीकांत ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए विडियो संदेश जारी किया। उनकी बेटी सौंदर्या ने भी यह विडियो मेसेज शेयर किया है। रजनी ने तमिल में दिए अपने संदेश में लोगों से शांति बनाए रखने की गुजारिश की है।
कमल हासन को करना पड़ा गुस्से का सामना
अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने तूतीकोरिन जाकर घायलों से मुलाकात की। हालांकि उन्हें लोगों के भारी गुस्से और विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों ने हासन से कहा कि आप तुरंत यहां से चले जाइए, आपकी वजह से हम लोगों को दिक्कत हो रही है। कमल हासन ने कहा, ‘हमें यह पता चलना चाहिए कि किसने पुलिसवालों को गोली चलाने का आदेश दिया। यह इंडस्ट्री बंद होनी चाहिए। यहां के लोग भी यही मांग कर रहे हैं।’
डीएमके ने किया बंद का ऐलान
वहीं, प्रमुख विपक्षी पार्टी डीएमके ने 11 लोगों की मौत के विरोध में 25 मार्च को सभी पार्टियों के सामूहिक प्रदर्शन का ऐलान किया है। इसके साथ ही द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एमडीएमके) के अध्यक्ष वाइको ने प्रदर्शन में घायल हुए लोगों से हॉस्पिटल जाकर मुलाकात की। सीपीएम ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मार्च निकाला।