मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश का कहर, भदभदा डैम का एक गेट खुला

0
424
  • भोपाल, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर सहित मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश

TIO BHOPAL

राजधानी में 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। यहां बड़े तालाब में 1665.80 फीट पानी भर गया है। फुल टैंक लेबल 1666.80 फीट है। यानी एक फीट पानी भरने के बाद फुल लेबल हो जाएगा। इसके अलावा, भदभदा डैम का भी एक गेट खोला गया है। जिला प्रशासन ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है और निचले इलाकों में अमले की तैनाती के लिए निर्देश भी दिए हैं। 24 घंटे में शहर में करीब 179 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। हबीबगंज अंडरब्रिज पर शुक्रवार दोपहर बाद ही कमर से ऊपर तक पानी भर गया, जिससे यहां कई वाहन फंसते रहे। एक कार तो लगभग डूब गई थी और आवागमन बुरी तरह प्रभावित रहा। हीं प्रदेश के अन्य शहरों में भी झमाझम बारिश हुई। जबलपुर में बरगी बांध के 13 गेट खुलने के कारण सीहोर में नर्मदा का जलस्तर बढ़कर 956.62 फीट हो गया है। हालांकि, अभी यह खतरे के निशान से 8 फीट नीचे है। प्रशासन ने तटीय 14 गांवों में अलर्ट घोषित कर दिया है। पिछले 24 घंटे में रेहटी में 110 और सीहोर में 75 सेमी बारिश हुई है।

लगातार जारी बारिश के कारण हमेशा सूखी रहने वाली कलियासोत नदी कलियासोत डैम के गेट खुलने के पहले ही बहने लगी। वहीं, रोहित नगर अभिनव आर्केड को जाने वाली सड़क महीनाभर पहले ही बनी है, लेकिन यहां पर लबालब पानी भरा है। यहां पर निकलना लोगों के लिए दूभर हो गया। हाल ही में साइड में गड्ढा होने पर स्कूटी सवार युवक गिरते-गिरते बचा। दिनभर हुई बारिश के चलते ज्योति चौराहे पर भी काफी ट्रैफिक नजर आया।

राजधानी में लगातार बारिश से इलाकों में पानी भर गया है। शाहपुरा में भी घरों में बारिश का पानी भर गया। यहां नगर निगम ने नालों की सफाई नहीं की। रहवासियों के घरों से नाले ओवरफ्लो होकर निकल रहे हैं।

इन इलाकों में जलभराव
लगातार जारी बारिश के चलते साकेत नगर के सेक्टर टू-ए, एमरॉल्ड पार्क सिटी साकेत नगर, 12 नंबर स्टाप, साईं बोर्ड झुग्गी बस्ती, कोटरा गंगानगर झुग्गी बस्ती, महामाई का बाग, ऐशबाग, नवीन नगर, ई-7 अरेरा कालोनी, लाला लाजपत राय सोसाइटी, 45 बंगले में पानी भर गया। कई इलाकों में लोगों के घर में पानी भर गया

कलेक्टर-डीआईजी ने किया जलभराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण
कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और अन्य अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में लगातार दो दिन से बारिश हो रही है, इसके लिए सभी अधिकारी अपने क्षेत्रों में सतत रूप से निगाह रखें लोगों से सतत संपर्क में रहे, कहीं भी जलभराव की स्थिति होने पर तुरंत कार्रवाई करें। नाले के किनारे रहने वाले लोगों को आवश्यकता होने पर तुरंत पास के स्कूल, सार्वजनिक भवन, सामुदायिक भवनों में पहुंचाएं, वहां पर बिजली, पीने का पानी और खाने की व्यवस्थाएं के लिए तैयारी रखें।

कलेक्टर और डीआईजी ने शहर के साकेत नगर, सैफिया कॉलेज, बाल विहार, पुराना भोपाल के क्षेत्रों में भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि यदि किसी नदी या नाले में बाढ़ या पानी भराव की स्थिति निर्मित होती है तो तुरन्त कंट्रोल रूम को अवगत कराएं। आसपास की बस्तियों में पानी की भराव की स्थिति देखते हुए जेसीबी से पानी निकालने के लिए रास्ता बनाएं। आपात स्थिति से निपटने के लिए एसडीआरएफ की टीम को भी अलर्ट पर रहने के लिए निर्देश दिए गए है।

रायसेन: नदी में वाहन और उसका ड्राइवर बहा

रायसेन में बारना पुल पर पानी आने से जयपुर- जबलपुर हाईवे और कहूला पुल डूबने से भोपाल-सागर मार्ग बंद हो गया। तेंदोनी नदी में उफान से सिलवानी-उदयपुरा मार्ग बंद है। परासिया नदी में एक मैजिक वाहन और उसका ड्राइवर बह गया। ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

हाेशंगाबाद: नर्मदा का जलस्तर 8 फीट बढ़ा
हाेशंगाबाद में 2 इंच से ज्यादा बारिश हुई। 24 घंटे में नर्मदा का जलस्तर सेठानीघाट पर 8 फीट बढ़कर 955 फीट पहुंच गया है। यह खतरे के निशान 967 फीट से 12 फीट नीचे है। तवा बांध का जलस्तर 1158 फीट हो गया। 1160 फीट पर जलस्तर आने पर बांध के गेट खोले जा सकते हैं। तवा नदी के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है

कहां, कितनी बारिश

मौसम विभाग की माने तो बीते 24 घंटे में (21 अगस्त की सुबह 8 बजे से 22 अगस्त की सुबह 8 बजे तक) भोपाल शहर में औसत 8.59 इंच (215.4 मिमी), भोपाल जिले में औसत 8.2 इंच (210.6 मिमी) बारिश हो चुकी है। इंदौर में औसत 10.3 इंच (263.4 मिमी) बारिश हुई है। इसी प्रकार होशंगाबाद जिले में औसत 182.2 मिमी, उज्जैन में 115 मिमी, रायसेन में 147.4 मिमी, शाजापुर में 103 मिमी, खंडवा में 93 मिमी, धार में 104.4 मिमी, गुना में 32.8 मिमी, खजुराहो में 37 मिमी, सतना में 11.8 मिमी, रीवा में 4.4 मिमी, दमोह में 29 मिमी, रतलाम में 49 मिमी, बैतूल में 48.6 मिमी, सागर में 53.4 मिमी, पचमढ़ी में 12 मिमी, जबलपुर में 10.5 मिमी, ग्वालियर में 7.2 मिमी, खरगोन में 27 मिमी बारिश हो चुकी है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी तेज और रिमझिम बारिश का दौर जारी बना हुआ है। छिंदवाड़ा जिले में 27 मिमी, सिवनी में 15.2 मिमी, मंडला में 26 मिमी, नरसिंहगढ़ में 39 मिमी बारिश हुई है। दतिया में 7.7 मिमी बारिश हुई है।सीहोर में सर्वाधिक बारिश होने से नदियां उफान पर है। कई रास्ते बंद हो गए हैं। सीहोर जिले के आष्टा में 9.52 इंच (242 मिमी) और बुधनी में 7.67 इंच (195 मिमी) बारिश हो चुकी है।

होशंगाबाद में तवा डैम के पांच गेट खोले

भारी बारिश से बढ़ते जल स्तर के बाद होशंगाबाद में तवा डैम के पांच गेट खोल दिए गए हैं। पांच-पांच फीट खोले गए गेट से 40415 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया जाएगा। तवा के केचमेंट एरिया में लगातार बारिश हो रही है। होशंगाबाद में नर्मदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है।