ममता ने अपने विरोधी केरल के सीएम को जन्मदिन की बधाई देकर बनाया अपना

0
294

कोलकाता। राष्ट्रीय स्तर पर ऐंटी-बीजेपी फ्रंट बनाने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने विरोधियों से भी हाथ मिलाने से नहीं चूकेंगी। कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण के मंच पर दिखी विपक्षी एकता के बाद केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन को जन्मदिन की बधाई देकर ममता ने यही मेसेज देने की कोशिश की है। गैर-एनडीए दलों के लिए इसे बड़े राजनीतिक संदेश के तौर पर देखा जा रहा है। दरअसल, केरल में लेफ्ट की सरकार है और पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और विजयन की पार्टी है।
Mamta congratulated her anti-Kerala CM on birthday
ऐसे में बर्थडे विश की इस पहल को 2019 लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी के विजय रथ को रोकने की ममता की कैंपेनिंग कहा जा सकता है। साफ है कि बीजेपी से मुकाबले के लिए पुरानी कड़वाहट भूल वह ऐंटी बीजेपी अलायंस में सीपीआई(एम) को शामिल करने से परहेज नहीं करेंगी।

जन्मतिथि को लेकर विवाद
गुरुवार को ममता बनर्जी ने ट्विटर पर विजयन को जन्मदिन की बधाई दी। इस दौरान विजयन की जन्मतिथि को लेकर भी विवाद की स्थिति पैदा हो गई। कहा जाने लगा कि ममता ने विजयन को बधाई देने में चूक कर दी और उन्हें गलत दिन पर विश कर दिया। असल में ममता बनर्जी ने उन्हें 24 मई को जन्मदिन की बधाई दी, जबकि सरकारी वेबसाइट के मुताबिक विजयन का बर्थडे 21 मई को पड़ता है। हालांकि विजयन ने इस विवाद पर साफ कहा कि उनका असली बर्थडे 24 मई को ही है।

केरल सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए उनके परिचय में भी जन्मतिथि 21 मार्च ही बताई गई है। बंगाल में लेफ्ट पार्टी को सत्ता से बेदखल कर ममता बनर्जी ने सरकार बनाई थी और वह लगातार सीपीआई और सीपीएम की कठोर आलोचना करती रही हैं। हालांकि, ट्विटर पर उन्होंने पी. विजयन को बर्थडे विश कर कुछ लोगों को जरूर हैरान कर दिया।