TIO भोपाल
बेतवा नदी ने खतरे के निशान 1373 फीट को पार कर लिया है और इससे एक फीट ऊपर बह रही है। बेतवा नदी के लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण रंगई के पास भोपाल विदिशा मार्ग पर पानी आ गया, जिससे भोपाल जाने वाला रास्ता बंद हो गया है। खतरे को देखते हुए प्रशासन ने रात भर बेतवा किनारे बसे करीब ढाई सौ लोगों को अलग-अलग राहत शिविरों में पहुंचाया है। उधर विदिशा में बेतवा के उफान पर आने से मुक्तिधाम परिसर में पानी भर गया है। श्मशान जाने वाला रास्ता भी बंद हो गया है।
मंदसौर में सोमवार सुबह गांधीसागर बांध के 16 गेट खुले हुए हैं। 7 बड़े और 9 छोटे गेट खुले हुए हैं। सुबह 7:30 बजे बांध का जलस्तर 1307.02 फ़ीट है। बांध में पानी की आवक 1 लाख 61हजार 512 क्यूसेक है। वहीं 3 लाख 32 हजार 549 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
सीएम ने रविवार को जिस गणेश मंदिर में की थी पूजा, वो बाढ़ में डूबा
विदिशा में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को रंगाई स्थित गणेश मंदिर में पूजा अर्चना की थी। आज बेतवा नदी में आई बाढ़ की वजह से मंदिर पानी में डूब गया है। यही से भोपाल से विदिशा शहर में जाने वाला रास्ता बंद हो गया है।