कश्मीर में सेना को बड़ी कामयाबी:बारामूला के रामपुर सेक्टर में आतंकियों के 2 ठिकानों का भंडाफोड़, 5 राइफल समेत भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

0
345

TIO

जम्मू-कश्मीर के बारामूला के रामपुर सेक्टर में सेना ने आतंकियों के 2 ठिकानों को भंडाफोड़ किया। सेना ने मंगलवार सुबह इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान यहां से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए।

सेना के मुताबिक, 7 घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन में दोनों ठिकानों पर भारी मात्रा में हथियार छिपाकर रखे गए थे। सेना ने यहां से 6 मैगजीन और गोला-बारूद के 1254 राउंड के दो सील्ड बॉक्स और पांच एके सीरीज की राइफल बरामद कीं। नौ मैगजीन और 6 राउंड के साथ 6 पिस्टल, 21 ग्रेनेड, 2 यूबीजीएल ग्रेनेड और 2 केनवुड रेडियो सेट बरामद किए।

सोमवार को संदिग्ध मूवमेंट के बाद अलर्ट पर थी सेना
सेना को लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) के पास रामपुर सेक्टर के एक गांव में सोमवार को संदिग्ध लोगों की मूवमेंट का पता चला था। तभी से इलाके की निगरानी की जा रही थी। सर्विलांस ग्रिड को पूरे इलाके में तैनात कर दिया गया था। इसके बाद मंगलवार सुबह सेना ने इलाके की छानबीन शुरू की। इस दौरान सेना को दो ठिकानों का पता चला, जहां भारी मात्रा में हथियार छिपाकर रखे गए थे।

सेना के मुताबिक, सीमा के आसपास कई सारे गांव हैं। आतंकी एलओसी के पास इन्हीं इलाकों में हथियार और गोला-बारूद छिपाते हैं, जहां से इसे ओवरग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) या आतंकियों द्वारा हैंडलर्स तक पहुंचाया जाता है। इनका इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किया जाता है।

बीते दिन बारामूला में हुए थे 2 ग्रेनेड हमले
बारामूला में ही आतंकियों ने सोमवार को सेना की गाड़ी पर ग्रेनेड से हमला करने की कोशिश की थी। निशाना चूकने की वजह से ग्रेनेड सड़क पर ब्लास्ट हो गया, जिससे वहां मौजूद 6 लोग घायल हो गए थे। दूसरे हमले में आतंकियों ने सोपोर में पुलिस चौकी के पास बस स्टैंड को ग्रेनेड से निशाना बनाया था।