बीएसएफ प्रमुख ने एलओसी पर जवानों से कहा- हमारे खिलाफ साजिश रच रहे हैं चीन और पाक

0
309

TIO नई दिल्ली

जम्मू की तीन दिनों की यात्रा के आखिरी दिन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक राकेश अस्थाना ने राजौरी और पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) का दौरा किया। उन्होंने बल के सीमा रक्षा की अग्रिम पंक्ति में खड़े होने की बात दोहराते हुए कहा, ‘चीन और पाकिस्तान हमारे खिलाफ योजना बना रहे हैं।’

सेना के पास 744 किलोमीटर लंबी एलओसी की परिचालन कमान है लेकिन बीएसएफ को सेना की सहायता के लिए तैनात किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, ‘अपनी यात्रा के तीसरे दिन रविवार को बीएसएफ के महानिदेशक, राकेश अस्थाना ने पुंछ और राजौरी सेक्टर में विभिन्न रक्षा स्थानों का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। उनके साथ एसएस पवार, एडीजी (डब्ल्यूसी) और बीएसएफ के आईजी, जम्मू फ्रंटियर, एनएस जामवाल थे।’
ऑपरेशनल तैयारियों और स्थिति के बारे में डीजी को डीआईजी राजौरी आईडी सिंह और एलओसी के फील्ड कमांडरों ने जानकारी दी। वर्चस्व बनाए रखते हुए सैनिकों द्वारा अपनाए गए उपायों की सराहना करते हुए महानिदेशक ने सुरक्षा चुनौतियों को अधिक प्रभावी ढंग से पूरा करने पर जोर दिया।