जानलेवा निपाह वायरस के दस्तक से पूरे देश में हड़कंप मच गया है। इस इंफेक्शन ने केरल के कोझिकोड जिले को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। राज्य में इस वायरस की चपेट में आने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है। अब इसका खतरा बढ़ता जा रहा है क्योंकि यह वायरस केरल की सीमा को लांघकर कर्नाटक में पहुंच गया है।