TIO
देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 43 लाख के पार हो गया है। अब तक 43 लाख 13 हजार 129 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। राहत की बात है कि इनमें 33 लाख 52 हजार 316 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 8 लाख 87 हजार 112 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। 73 हजार 105 लोग संक्रमण के चलते अभी तक अपनी जान गंवा चुके हैं।
उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि देश में हर 10 लाख की आबादी में 3,102 मरीज मिल रहे हैं। ये आंकड़े दुनिया के अन्य बड़े देशों के मुकाबले सबसे कम है। ब्राजील में इतने ही आबादी पर 19 हजार 514, अमेरिका में 19 हजार 549, मैक्सिको में 4,945, रूस में 7,063 मरीज मिल रहे हैं। वहीं, देश में मृत्यु दर 1.70% है। यह दुनिया में सबसे कम है। सबसे ज्यादा मेक्सिको में 10.7% है। स्पेन में 5.9% और अमेरिका में 3% है।
पिछले 7 दिनों में 5 लाख से ज्यादा मरीज बढ़े
पिछले सात दिन के आंकड़े बेहद डरावने हैं। एक से सात सितंबर तक 5 लाख 89 हजार 644 मरीज बढ़ गए। वहीं, पिछले सात दिनों से लगातार एक हजार से ज्यादा मौतें हो रही हैं। इस दौरान 7463 मरीजों ने दम तोड़ दिया। जुलाई के पहले हफ्ते में 500 से ज्यादा लोगों की जान जा रही थी, लेकिन अब यह आंकड़ा दोगुना हो गया है।
दिल्ली में कोरोना टेस्ट के लिए डॉक्टर का पर्चा जरूरी नहीं
दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग के लिए अब डॉक्टर का पर्चा जरूरी नहीं होगा। पहचान दिखाने के लिए लोगों को आधार कार्ड दिखाना होगा और आईसीएमआर का फार्म भरना होगा। मंगलवार को हाईकोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार ने इसे लागू कर दिया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब कोई भी अपनी जांच करा सकेगा। आईसीएमआर ने बिना डॉक्टर की पर्ची के कोरोना जांच का आदेश जुलाई में ही दे दिया था।
मध्यप्रदेश
इंदौर के एमटीएच अस्पताल में बीते 24 घंटे में ही 14 मरीजों की मौत हो गई। हालांकि, रिकॉर्ड में कोरोना से 6 मौतें दिखाई गई हैं। इसके अलावा, सोमवार को 295 नए मरीज मिले, इनमें एमटीएच अस्पताल के 33 जूनियर डॉक्टर हैं। राजधानी भोपाल में सोमवार को 187 संक्रमित मिले। यहां 10 दिन में 2139 केस बढ़ गए हैं।
वहीं, कोरोना मरीजों के इलाज खर्च को लेकर सोमवार को मप्र हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला दिया। चीफ जस्टिस एके मित्तल और जस्टिस वीके शुक्ला की पीठ ने सरकार को निर्देश दिए कि वह इलाज की दर तय करे। निजी अस्पताल इलाज खर्च की रेट लिस्ट लगाएं।