बालाघाट जिले में 32 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

0
264

TIO BHOPAL

बालाघाट जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। मरीजों की संख्या 470 के पार हो गई है। जिले में अब तक 472 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय के अनुसार आईसीएमआर लैब जबलपुर एवं जिला चिकित्सालय बालाघाट के ट्रू-नाट लैब से 9 सितंबर की देर रात तक प्राप्त रिपोर्ट में बालाघाट जिले के 32 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी मरीजों की कांटेक्ट एवं ट्रेवल हिस्ट्री का पता किया जा रहा है। इन मरीजों को उपचार के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। इस प्रकार बालाघाट जिले में 176 मरीजों का उपचार किया जा रहा है और 290 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

शिवपुरी जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती दो लोगों की आज कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। मरने वालों में एक 45 साल का युवक और 55 साल की महिला शामिल हैं। दोनों ही गुना के रहने वाले हैं जिनको शिवपुरी के जिला अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भर्ती कराया गया था। आइसोलेशन वार्ड के प्रभारी डॉक्टर केवी वर्मा ने पुष्टि की।

झाबुआ के रानापुर में मिले 10 नए कोरोना पॉजिटिव

झाबुआ जिले के रानापुर में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें 8 नगर में और 2 मरीज ग्रामीण क्षेत्रों में मिले हैं।