एक बार फिर एक दिन में कोरोना संक्रमण के नए मामलों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए

0
265
  • राजधानी भोपाल में मिले 216 नए पॉजिटिव मरीज, कुल 12925 संक्रमित

TIO NEW DELHI

देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण के मामलों में उछाल देखने को मिला है। शुक्रवार को एक बार फिर एक दिन में कोरोना संक्रमण के नए मामलों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। शुक्रवार को 96,551 नए मामले सामने आए। इन नए मामलों के साथ देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 45 लाख 62 हजार से अधिक हो गई है। लेकिन, राहत की बात यह है कि बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। आंकड़े के अनुसार, अब तक 35 लाख 42 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह अद्यतन किए गए आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1,209 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 76,271 हो गई है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 45,62,415 हो गए हैं, जिनमें से 9,43,480 लोगों का उपचार चल रहा है और 35,42,664 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
पिछले 24 घंटे में साढ़े 11 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 10 सितंबर तक कुल 5,40,97,975 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से गुरुवार को एक दिन में 11,63,542 नमूनों की जांच की गई।

 

राजधानी भोपाल में कोरोना का संक्रमण रूकने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को यहां 216 फिर से नए पॉजिटिव मरीज मिले है। इसमें जहांगीराबाद क्षेत्र से 2 लोग संक्रमित मिले है। जीएमसी से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पीपुल्स मॉल से एक व्यक्ति संक्रमित निकला है। सेज यूनिवर्सिटी से 2 लोग संक्रमित निकले है। रेलवे कॉलोनी हबीबगंज से एक ही परिवार के 3 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नई जेल से एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। जिला जेल जहांगीराबाद से 5 लोग संक्रमित मिले है।

एमएलए रेस्ट हाउस से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पीएचक्यू से एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। पुलिस लाइंस नेहरू नगर से 3 लोग संक्रमित निकले है। इस तरह शहर में अब संक्रमितों की संख्‍या 12925 हो गई है। अब तक 10500 मरीज स्‍वस्‍थ होकर घर रवाना हो गए है। वहीं 320 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। इस तरह शहर में अब 2105 संक्रमित मरीज ऐसे जिनका उपचार कोविड केयर अस्‍पतालों में चल रहा है।