कोरोना वायरस के कारण 1,136 मरीजों की मौत

0
272
  • मध्य प्रदेश में नया हॉट स्पॉट बना जबलपुर, एक दिन में 227 कोरोना पॉजिटिव मिले

TIO NEW DELHI

देश में लगातार कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। इसी बीच पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 92,071 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस वायरस के कारण 1,136 मरीजों की मौत हो गई है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दी गई है।

मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के मामले 48 लाख से ऊपर पहुंच गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान 92,071 नए मामले सामने आए हैं जबकि 1,136 मरीजों की मौत हो गई है। देश में कुल मामलों की संख्या 48,46,428 पर पहुंच गई है। इसमें 9,86,598 सक्रिय मामले हैं और 37,80,108 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है या फिर वे ठीक हो गए हैं। इसके अलावा 79,722 लोगों की वायरस के कारण जान चली गई है।

 

  मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने को लेकर अब जबलपुर हॉटस्पॉट बन गया है। दूसरे शहरों की अपेक्षा जबलपुर में स्थिति अब बद से बदतर होती जा रही है। कोरोना संक्रमण फैलने से बिगड़ती स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने रविवार को देर रात तक जिला प्रशासन से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जानकारी ली और उचित दिशा निर्देश दिए। जबकि रविवार को 24 घंटे के दौरान जबलपुर में कोरोना का भयावह रूप देखने मिला, जिसमें एक साथ 227 नये मरीज मिले हैं। इससे कुल कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 06 हजार 441 पर पहुंच गया है।

इस आंकड़े से जिला प्रशासन की चिंता और बढ़ गई है। जिले में कोरोना अब पूरी तरह से कम्युनिटी में फैल गया है। कहां, कौन मरीज कोरोना साथ लेकर घूम रहा है किसी को नहीं पता। इसलिए अब शहर के अलग-अलग इलाकों में लोगों ने खुद ही अपने-अपने प्रतिष्ठान और बाजार बंद करने के निर्णय ले लिए हैं। इसी तरह कोरोना संक्रमितों की रफ्तार बढ़ी तो 30 सितंबर तक जिले में संक्रमितों की संख्या 10 हजार के लगभग पहुंच जाएगी।

तीन व्यक्तियों की मौत

कोरोना संक्रमित होने से मरने वाले मरीजों की चेन भी लंबी होती जा रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना से तीन मरीजों की मौत हो गई। रविवार शाम आई रिपोर्ट के आंकड़ों को मिलाकर अब जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 113 हो गई है।

188 मरीजों की छुट्टी

कोरोना से स्वस्थ होने पर रविवार को 188 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। डिस्चार्ज हुए 188 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 5099 हो गई है। वहीं 24 घंटे में जिले से 1137 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। रविवार शाम छह बजे तक 1200 लोगों की रिपोर्ट प्रशासन को प्राप्त हुई। जिले में अब तक 89 हजार 293 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए परीक्षण में भेजे जा चुके हैं।