TIO NEW DELHI
संसद सत्र का आज छठा दिन है। सुबह नौ बजे से राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि मोदी सरकार प्रमुख सुधार विधेयकों को पेश कर सकती है। वहीं केंद्रीय श्रम मंत्रालय द ऑक्यूपेशनल सेफ्टी, हेल्थ एंड वर्किंग कंडीशंस कोड, 2020 पेश करेगा। इस विधेयक का उद्देश्य कारखानों और अन्य कार्यस्थलों में श्रमिकों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और काम करने की स्थिति को विनियमित करने वाले कानूनों को समेकित और संशोधित करना है। इसके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऊपरी सदन में दिवाला और दिवालियापन कोड, 2016 में संशोधन के लिए विधेयक पेश किया है।