TIO पटना
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद भाजपा में सीटों के बंटवारे पर मंथन जारी है। दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में अमित शाह, देवेंद्र फडणवीस, भूपेंद्र सिंह की बैठक हो रही है। थोड़ी देर में साफ हो सकता है कि बिहार में भाजपा कितनी सीटों पर उम्मीदवार खड़े करेगी। इससे पहले पटना में हुई भाजपा और जदयू के नेताओं कीचार घंटे की मैराथन मीटिंग के बाद सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गई है। जानकार के मुताबिक, नीतीश कुमार की पार्टी JDU 122 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि भाजपा को 121 सीटें मिलेंगी। यह भी तय हुआ है कि रामविलास पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी (LJP) एनडीए में रही तो भाजपा अपने कोटे से सीट देगी। भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव और देवेंद्र फड़नवीस के साथ जदयू दिग्गजों की चार घंटे तक चली बैठक में सीट शेयरिग के फार्मूले पर मुहर लगी।