कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना का आरोप, प्रदेश की जनता शिवराज सरकार को सत्ता से करेगी बेदखल

0
778

TIO भोपाल

कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना ने आरोप लगाया कि ” प्रभात झा जी शिवराज सिंह चौहान कितने पाक साफ हैं ये पूरा देश और प्रदेश अच्छी तरह से जानता है ! जिन्हें घोटालों, घपलों से अर्जित कमाई को गिनने के लिए नोट गिनने की मशीनें खरीदनी पड़ी हों वो कितने ईमानदार हैं,ये प्रदेश का बच्चा बच्चा जनता है ! जिनके बच्चे अमेरिका में पढ़े हो,करोड़ों की जमीनें और डेरी फार्म हों वो कितने दूध के धुले हैं ये प्रदेश की आठ करोड़ जनता जानती है तभी तो उनकी सरकार को उखाड़ फेंककर कांग्रेस की कमलनाथ सरकार चुनी थी पर उन्हें तो नित नए भ्रष्टाचार करने का खून मुंह लगा था तो घोटालों से कमाए काले धन से जनता के जनमत को ठोकर मारकर सत्ता की चाशनी चाटने के किये श्रीअन्त के गद्दारों के सहारे अनीति पूर्ण ढंग से सरकार बनाने वाले का दामन कितना साफ है ये प्रदेश में किसी से छुपा नहीं है ! रवि सक्सेना ने आरोप लगाया कि प्रभात जी कितने भी पर्दे डालो शिवराज जी के कारनामों को छुपा ना सकोगे, शिवराज जी के चाल, चरित्र और चेहरे का प्रदेश की जनता के समक्ष पर्दाफाश हो चुका है !
कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना ने प्रभात झा से सवाल किया कि आप जो श्रीअन्त को प्रदेश का सबसे बड़ा भूमाफिया सिद्ध करने के लिए प्रेस वार्ता कर प्रमाण दिया करते थे क्या आपने शिवराज जी के दबाव में सारे प्रमाण जला दिए है ? क्या आप में लेशमात्र भी कोई राजनीतिक शुचिता और ईमानदारी बची है? आप कितने भी आवरण शिवराज सरकार पर डाल दें पर आपके ही नेता रघुनंदन शर्मा ने शिवराज सिंह की थोथी और झूठी घोषणाओं से आजिज आकर उन्हें घोषणावीर की उपाधि से विभूषित किया था जो तमगा आज भी शिवराज जी पर सटीक है और स्वयं सिद्ध है, सक्सेना ने कहा कि प्रभात जी शायद आप भूल गए हैं कि जिन शिवराज का आप चालीसा पढ़ रहे हैं उन्हीं ने आपको पोखरण विस्फोट कर अध्यक्ष पद से हटाया था !