सिंधिया को भी भाजपा की रीति-नीति में ढलने में वक्त लगेगा

0
436

TIO ग्वालियर

नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्य, केंद्रीय कृषि मंत्री और मुरैना-श्योपुर सांसद नरेंद्र सिंह तोमर इन दिनों ग्वालियर चंबल में प्रचार की कमान संभाले हुए हैं।  तोमर ने कहा कि व्यक्ति निर्माण की प्रक्रिया धीमी होती है इसलिए सिंधिया को भी भाजपा की रीति-नीति में ढलने में वक्त लगेगा। तोमर ने इसके अलावा सिंधिया का पार्टी में भविष्य का स्वरूप क्या होगा, सिंधिया गुट के कारण भाजपा में भविष्य में विद्रोह क्यों नहीं होगा, किसान बिल देश के लिए क्यों जरूरी है, क्या ब्राह्मण गुट को पार्टी में दरकिनार किया जा रहा है, जैसे सवालों पर भी बेबाकी से अपनी राय रखी। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की जनता से वादाखिलाफी के लिए कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। पेश है बातचीत के अंश।

आपको नहीं लगता, भाजपा ने प्रदेश की जनता पर उपचुनाव थोपा है ?

– भाजपा पर यह आरोप आरोप निराधार है। कांग्रेस अपने घर को संभाल नहीं पाई, अपनी असफलता दूसरे के सिर मढ़ रही है।

भाजपा पर आरोप लगते हैं कि वह जनादेश का उल्लंघन करती है, चाहे मप्र हो या दूसरे राज्य ?

– नहीं, ऐसा नहीं है.. महाराष्ट्र, राजस्थान में हमारी सरकार थी लेकिन अब नहीं है । भाजपा लोकतंत्र में भरोसा करने वाली पार्टी है। मोदी जी के नेतृत्व के कारण अन्य दल भयभीत हैं, इसलिए मिथ्या आरोप लगाए जा रहे हैं।