लखनऊ: कैराना लोकसभा उपचुनाव से पहले ही भारतीय जनता पार्टी के एक सांसद मुसीबत में फंस गये हैं. भाजपा सांसद कांता करदम के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. सांसद पर मंगलवार को अपने भाषण में धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली टिप्पणी करने का आरोप है.
Karaana bypoll: MP violating code of conduct violated, filed case
नुकुद थाने के एसएचओ यशपाल सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निदेर्शों पर कांता करदम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि कांता ने सहारनपुर जिले के नुकुद शहर में एक चुनावी बैठक के दौरान कथित रूप से धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली टिप्पणी की थीं.
ंबता दें कि कैराना लोकसभा चुनाव में बीजेपी बनाम अन्य का मुकाबला है. यहां 28 मई को चुनाव होने वाले हैं. सप-बसपा-रालोद ने अपना संयुक्त उम्मीदवार उतारा है.