वाशिंगटन
दुनिया की सबसे बड़ी शक्तियों में शुमार अमेरिका की सत्ता किसके पास होगी, इसका फैसला करने के लिए अमेरिकी नागरिकों ने मतदान किया। कोरोना वायरस महामारी संकट के बीच यह मतदान संयुक्त राज्य अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के चयन के लिए हो रहा है। इस चुनावी जंग में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन चुनौती दे रहे हैं। चुनाव के हालिया रुझानों में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बिडेन को बढ़ोतरी मिलती दिख रही है। वहीं, ट्रंप फिलहाल पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं। दूसरी तरफ, ट्रंप आज रात देश को संबोधित करने वाले हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में टी20 जैसा रोमांच देखने को मिल रहा है। सरकार बनाने के लिए 270 इलेक्टोरल वोट की जरूरत होती है। अब तक Joe Biden 118 तो Donald Trump 105 पर आगे चल रहे हैं।
ओहियो से सीनेट चुने गए नीरज अंटानी
29 वर्षीय रिपब्लिकन नीरज अंटानी ने ओहियो राज्य सीनेट के लिए चुने जाने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी बनकर इतिहास रच दिया है। अंटानी ने डेमोक्रेटिक पार्टी के मार्क फोगेल को हराया और ओहियो सीनेट के 6वें जिले के लिए राज्य सीनेटर के रूप में निर्वाचित हुए।
मिनेसोटा से जीते बिडेन
जो बिडेन को मिनेसोटा से जीत हासिल हुई है। मिनेसोटा में 10 इलेक्टोरल वोट्स हैं और यह एक डेमोक्रेटिक-झुकाव वाला राज्य माना जाता है। यहां 1976 से डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों के लिए मतदान किया जाता रहा है।
बिडेन को हवाई में मिली जीत
डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन को हवाई में जीत मिली है। इस राज्य में चार इलेक्टोरल वोट्स हैं।
प्रमिला जयपाल को फिर से मिली जीत
भारतीय अमेरिकी प्रमिला जयपाल (डेमोक्रेटिक पार्टी) ने वाशिंगटन ड्रिस्ट्रिक्ट पर फिर से जीत हासिल की है।
कांग्रेस के नए सदस्यों के लिए भी हुआ मतदान
अमेरिकी चुनाव में सिर्फ ट्रंप और बिडेन के बीच टक्कर पर सबकी नजरें बनी हुई हैं। जबकि इस चुनाव में कांग्रेस के नए सदस्यों के लिए मतदान किया गया है। अमेरिकी संसद यानी कांग्रेस के निचले सदन ‘हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स’ पर डेमोक्रेट्स का नियंत्रण बना हुआ है। साथ ही वह सीनेट में भी अपनी बढ़त बनाना चाहते हैं। अगर डेमोक्रेट्स का दोनों सदनों में नियंत्रण हो जाता है तो वह ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने पर उनकी योजना में अड़ंगा डाल सकते हैं।
सराह मकब्राइड होंगी अमेरिका की पहली ट्रांसजेंडर राज्य सीनेट सदस्य
डेमोक्रेट उम्मीदवार सराह मकब्राइड ने डेलावेयर से राज्य सीनेट की सीट पर जीत हासिल की है और शपथ लेने के बाद वह देश की पहली ट्रांसजेंडर राज्य सीनेटर (राज्य सीनेट की सदस्य) बन जाएंगी।
सराह मकब्राइड होंगी अमेरिका की पहली ट्रांसजेंडर राज्य सीनेट सदस्य
डेमोक्रेट उम्मीदवार सराह मकब्राइड ने डेलावेयर से राज्य सीनेट की सीट पर जीत हासिल की है और शपथ लेने के बाद वह देश की पहली ट्रांसजेंडर राज्य सीनेटर (राज्य सीनेट की सदस्य) बन जाएंगी।
भारतीय मूल के कांग्रेस सदस्य राजा कृष्णमूर्ति तीसरी बार विजयी
भारतीय मूल के डेमोक्रेटिक सांसद राजा कृष्णमूर्ति लगातार तीसरी बार अमेरिकी कांग्रेस के निम्न सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के लिए चुन लिए गए हैं।
बिडेन को मिली चार और राज्यों में जीत
डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन को वाशिंगटन, ओरिगन, कैलिफॉर्निया और इलिनोयस में जीत हासिल हुई।
ट्रंप को चार और राज्यों में मिली जीत
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को व्योमिंग, कंसास, मिसौरी, मिसिसिपी में जीत हासिल हुई है।
हमें कोई बांट नहीं सकता: कमला हैरिस
डेमोक्रेटिक पार्टी की उपराष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस ने ट्वीट कर कहा है, जो बिडेन जानते हैं कि इसका कोई मायने नहीं हैं कि हम कहां से आए हैं और कहां रहते हैं। हमारी नस्ल, लिंग, पृष्ठभूमि और आस्था क्या है इसका कोई मतलब नहीं है। हमारी पहचान कैसे की जाती है और हम किसे प्यार करते हैं, इसका भी कोई मतलब नहीं है। इसका भी कोई मतलब नहीं है कि आपकी दादी कौन सी भाषा बोलती हैं। हमें इस आधार पर कोई बांट नहीं सकता है।
बिडेन को न्यू मैक्सिको और न्यू हैम्पशायर में मिली जीत
अमेरिका के डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन ने न्यू मैक्सिको, मैसाचुसेट्स, न्यू जर्सी, मैरीलैंड, वर्मोंट, कनेक्टिकट, डेलावेयर, कोलोराडो के अलावा न्यू मैक्सिको और न्यू हैम्पशायर में जीत हासिल की।
ट्रंप को यूटाह, नेब्रास्का, लुइसियाना में जीत हासिल हुई
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को यूटाह, नेब्रास्का, लुइसियाना में जीत हासिल हुई है।
देश को संबोधित करेंगे ट्रंप
ट्रंप के चुनावी अभियान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप अपनी ताकत दिखाने और लोगों तक अपनी बात रखने के लिए आज रात देश को संबोधित करने वाले हैं। अधिकारी ने कहा, हां राष्ट्रपति आज देश को संबोधित करेंगे। यदि वह चुनाव जीतने को लेकर नहीं भी बोलते हैं, फिर भी वह आगे की राह के लिए बोलेंगे। उन्होंने बताया कि ट्रंप व्हाइट हाउस ईस्ट रूम से लोगों को संबोधित करेंगे।
दक्षिण कैरोलिना और अलाबामा में मिली जीत
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दक्षिण कैरोलिना और अलाबामा में जीत मिली है।