TIO वॉशिंगटन
राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की ओर से वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन मैदान में हैं। बिडेन बहुमत के करीब पहुंच चुके हैं। 538 इलेक्टोरल वोट्स में से बहुमत के लिए 270 वोट्स की जरूरत है। फिलहाल, बिडेन के हिस्से 264 इलेक्टोरल वोट्स, जबकि ट्रंप के पास सिर्फ 214 वोट्स हैं। बिडेन बहुमत के आंकड़े (270) से सिर्फ 6 वोट्स दूर हैं। हालांकि, अभी कई प्रमुख राज्यों में नतीजे आने बाकी हैं। वहीं, ट्रंप ने वोटों की गिनती पर सवाल उठाया है।
इसके लिए ट्रंप सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, कल जहां हम जीत रहे थे, वहां अचानक पीछे कैसे हो गए। पिछली रात मैं मजबूती के साथ लीड कर रहा था। कई राज्यों में डेमोक्रेट ने मतगणना पर कंट्रोल किया। वहीं, बिडेन ने कहा है कि हमें पूरा भरोसा है कि जीत हमारी ही होगी। मगर ये सिर्फ हमारी अकेले की जीत नहीं होगी। यह जीत अमेरिकी लोगों की होगी, हमारे लोकतंत्र की होगी, अमेरिका की होगी। दूसरी तरफ, ट्रंप के चुनावी अभियान ने पेंसिल्वेनिया, मिशीगन और जॉर्जिया सरकार पर मुकदमा दायर किया है। इन राज्यों में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अपने प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन से पीछे रह गए हैं।
जीत से पहले ही बिडेन ने ट्रांजिशन वेबसाइट शुरू की
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में जो भी उम्मीदवार जीतता है वो जनवरी में व्हाइट हाउस पहुंचने की तैयारी से पहले अपनी एक ट्रांजिशन टीम का गठन करता है। चुनाव में अभी तक कोई विजेता नहीं है लेकिन दोनों उम्मीदवारों को भरोसा है कि वे जीतेंगे। दोनों इस तह का नजरिया पेश कर रहे हैं ताकि पद की दौड़ में वे आगे दिखें।
इस कड़ी में, बिडेन ने ‘बिल्ड बैक बेटर’ नाम से ट्रांजिशन वेबसाइट शुरू की है। इसमें लिखा है, देश जिस तरह के संकट से गुजर रहा है उनमें महामारी से लेकर आर्थिक मंदी और जलवायु परिवर्तन से लेकर नस्लीय अन्याय जैसे गंभीर मुद्दे शामिल हैं। ट्रांजिशन टीम पूरी तेजी के साथ तैयारी करेगी जिससे बिडेन-हैरिस प्रशासन पहले दिन से काम शुरू कर सके।
मतगणना केंद्रों के बाहर जमा हुए ट्रंप समर्थक
ट्रंप समर्थकों का एक समूह डेट्रायट और फीनिक्स में मतगणना केंद्रों पर एकत्र हुआ है। इसने वोटिंग को रोके जाने की मांग की है। डेट्रायट में ट्रंप समर्थकों ने ‘स्टॉप द काउंट’ के नारे लगाए।
पांच भारतीय-अमेरिकी महिलाओं ने भी जीता चुनाव
राज्य विधानसभाओं के लिए चुनी गई पांच महिलाएं न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली में जेनिफर राजकुमार, केंटकी स्टेट हाउस में नीमा कुलकर्णी, वर्मोंट स्टेट सीनेट के लिए केशा राम, वाशिंगटन स्टेट हाउस में वंदना स्लेटर और मिशिगन स्टेट हाउस में पद्मा कुप्पा हैं।
यदि बिडेन हारे तो डेमोक्रेट को सीनेट में बहुमत के लिए आवश्यक होंगी चार सीटें
यदि बिडेन रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से हार जाते हैं, तो डेमोक्रेट को सीनेट में बहुमत के लिए चार सीटों की आवश्यकता होगी।
जॉर्जिया में हुई 95 फीसदी वोटों की गिनती
एडिशन रिसर्च के मुताबिक, जॉर्जिया में अब तक 95 फीसदी वोटों की गिनती हो चुकी है। ट्रंप को यहां पर 49.7 फीसदी वोट हासिल हुए हैं। वहीं, बिडेन को 49.1 फीसदी वोट मिले हैं।
इस वक्त अमेरिकी चुनाव पर कोई टिप्पणी नहीं: संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के प्रवक्ता ने कहा कि वह इस समय अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020 पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं और पूरी प्रक्रिया पर करीब से नजर रखी जा रही है। प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बुधवार को कहा, नहीं, इस समय नहीं। मेरा मतलब है कि हम निश्चित तौर पर पूरी प्रक्रिया पर करीब से नजर बनाए हुए हैं। अब भी प्रक्रिया चल रही है। इस समय हम टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं।
बैटलग्राउंड स्टेट पेंसिलवेनिया में ट्रंप को मिली बढ़त
एडिशन रिसर्च के मुताबिक, बैटलग्राउंड स्टेट पेंसिलवेनिया में 89 फीसदी वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। ट्रंप को यहां पर 50.7 फीसदी वोट हासिल हुए हैं। वहीं, बिडेन को 48.1 फीसदी वोट मिले हैं।
बिडेन ने हासिल किया खास रिकॉर्ड
इस बार के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेट्स उम्मीदवार जो बिडेन ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। अमेरिकी चुनावी इतिहास में किसी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को अब सबसे अधिक वोट मिलने का रिकॉर्ड बिडेन ने अपने नाम कर लिया है। अभी तक हुई वोटों की गिनती के मुताबिक, बिडेन को सात करोड़ वोट मिले हैं। वहीं ट्रंप को करीब 6.8 करोड़ वोट हासिल हुए हैं। बता दें कि, इससे पहले यह रिकॉर्ड बराक ओबामा के नाम था। ओबामा को 6.94 करोड़ वोट हासिल हुए थे।
कोलाराडो और एरिजोना में डेमोक्रेट्स को मिली जीत
डेमोक्रेटिक पार्टी को कोलाराडो और एरिजोना में जीत हासिल हुई है। डेमोक्रेट्स के लिए यह जीत बहुत जरूरी थी, लेकिन पार्टी को अलाबामा में हार मिली है।
वोटों की गिनती पूरी होने पर हम जीतेंगे: बिडेन
जो बिडेन ने कहा है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि वोटों की पूरी गिनती होने के बाद वह राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। बिडेन ने कहा, वह स्विंग स्टेट में ट्रंप पर बढ़त बनाए हुए हैं, इसलिए उनका मानना है कि ये राज्य नतीजों पर प्रभाव डालेंगे। बिडेन ने कहा, मैं यहां यह कहने नहीं आया हूं कि हम जीत रहे हैं। लेकिन मैं यहां यह कहने आया हूं कि मुझे विश्वास है जब गिनती पूरी हो जाएगी, तो हम जीतेंगे।
अमेरिकी नागरिकों को मतदान प्रक्रिया पर हो विश्वास: कमला हैरिस
अमेरिकियों को मतदान प्रक्रिया में विश्वास होना चाहिए और संवैधानिक अधिकार है कि उनके विधिपूर्वक डाले गए मतपत्रों को गिना जाए। यह सरल प्रस्ताव अमेरिकी लोकतंत्र की आधारशिला है।