TIO NEW DELHI
अमेरिका में मतदान के दो दिन बाद भी राष्ट्रपति पद की तस्वीर साफ नहीं हो सकी है। मतगणना के बीच डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन ने 253 निर्वाचक मंडल मतों के साथ निर्णायक बढ़त बना ली है। वहीं, मौजूदा राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप 214 मतों के साथ व्हाइट हाउस की दौड़ में पिछड़ते दिख रहे हैं। ट्रंप कानूनी लड़ाई के फैसले पर आगे बढ़ गए हैं। दूसरी ओर, उनके समर्थक धांधली का आरोप लगाते हुए कई राज्यों में मतगणना केंद्रों के बाहर जुट गए हैं। समर्थकों ने कई जगह हंगामा और प्रदर्शन किया। अमेरिकी मीडिया संगठनों के अनुमान के अनुसार बाइडेन को जीत के लिए केवल 6 से 17 निर्वाचक मंडल मत चाहिए। जबकि ट्रंप 270 के जादुई आंकड़े से करीब 56 मत दूर हैं।
अमेरिका में 50 राज्य हैं। अब तक 45 राज्यों के परिणाम आ चुके हैं। पेंसिल्वेनिया, जॉर्जिया, मिशिगन, नेवाडा और विस्कॉन्सिन के परिणाम अभी आने हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनके परिणाम 6, 9 और 12 नवंबर तक आएंगे। डोनाल्ड ट्रंप को यदि सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली तो 12 नवंबर को राष्ट्रपति पद का परिणाम आधिकारिक तौर पर सामने आने की उम्मीद है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टीम ने पेंसिल्वेनिया, जॉर्जिया, मिशिगन में मुकदमे दायर कर वोटों की गिनती फिर से करने की मांग की थी। इसके बाद ट्रंप के खेमे ने नेवाडा में भी मुकदमा दायर किया है। उन्होंने विस्कॉन्सिन में दोबारा वोटों की गिनती करने की मांग की हैं। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक Joe Biden 253 और Donald Trump 213 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल कर चुके हैं। यदि नेवाडा के वोटों को शामिल किया जाएगा तो Joe Biden की संख्या 264 तक पहुंच जाएगी। Joe Biden ने ट्वीट कर कहा, ‘कोई भी लोकतंत्र को हमसे दूर नहीं ले जाएगी। अभी नहीं, कभी नहीं। अमेरिका बहुत दूर आ गया है, बहुत सारी लड़ाइयां लड़ी हैं, और ऐसा होने देने के लिए बहुत अधिक संघर्ष किया है।’
उधर डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, ‘हमें लगता है कि हम आसानी से चुनाव जीत जाएंगे। हमें लगता है कि बहुत अधिक मुकदमेबाजी होने वाली है क्योंकि हमारे पास बहुत सारे सबूत है और यह खत्म होने जा रहा है, शायद सुप्रीम कोर्ट के स्तर पर। हम इस तरह से चुनाव की चोरी नहीं होने दे सकते हैं।’