TIO PATNA
बिहार में आज तीसरे और आखिरी फेज की 78 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। अंतिम चरण में 15 जिलों की 78 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता अपने प्रतिनिधि का चयन करेंगे। आखिरी चरण में 1204 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसी चरण में सिमरी बख्तियारपुर और मधेपुरा सीट पर भी मतदान होना है।
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में आज सुबह 11 बजे तक 18.12 फीसदी मतदान हुआ है।सिमरी बख्तियारपुर से विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी और मधेपुरा से जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव चुनाव लड़ रहे हैं। इस चरण में महागठबंधन के कई कद्दावर नेताओं की प्रतिष्ठा भी दांव पर है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की है। वहीं गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी मतदाताओं ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने के लिए कहा है। यहां पढ़ें इससे जुड़े अपडेट्स-
सुपौल के 126 और 128 नंबर बूथ पर EVM खराब हो गई। वहीं, सीतामढ़ी के 271 नंबर बूथ पर भी EVM खराब होने की खबर आई। औराई विधानसभा की बूथ संख्या 63A पर EVM खराब होने के कारण सुबह 9 बजे तक वोटिंग शुरू नहीं हो पाई।
शरद यादव की बेटी और बिहारीगंज से कांग्रेस उम्मीदवार सुभाषिनी यादव ने मधेपुरा में वोट डाला। बांकीपुर और बिस्फी से चुनाव लड़ रहीं प्यूरल्स पार्टी की चीफ पुष्पम प्रिया चौधरी ने दरभंगा में वोट डाला।
सुपौल जिले की निर्मली विधानसभा के 246 नंबर बूथ पर सदानंद राय नाम के मतदान कर्मी की मौत हो गई। मुजफ्फरपुर के औराई विधानसभा के बूथ-190 पर पोलिंग ऑफिसर केदार राय की हार्टअटैक से मौत हो गई। केदार सिंचाई विभाग में थे। डीएम ने 15,00,000 रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।
सुबह 9 बजे तक किस जिले में कितनी वोटिंग
जिला वोटिंग %
पश्चिमी चंपारण 7.73
पूर्वी चंपारण 9.18
सीतामढ़ी 8.78
मधुबनी 6.31
सुपौल 10.11
अररिया 10.67
किशनगंज 6.83
पूर्णिया 6.44
कटिहार 5.36
मधेपुरा 5.65
सहरसा 9.26
दरभंगा 6.09
मुजफ्फरपुर 7.25
वैशाली 10.28
समस्तीपुर 7.32
बिहार विधानसभा चुनावों में आज तीसरे और आखिरी चरण का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। और हां, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी अवश्य रखें।